प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के पल्ली पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि हर गांव का जन्मदिन धूमधाम से मनाना चाहिए। इस दिन यह तय करना चाहिए कि अगले साल गांव में कौन सा नया काम करना है।
जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के पल्ली पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पंचायत स्तर पर किए जा रहे काम की जानकारी ली। उन्होंने जनप्रतिनिधियों का हौसला बढ़ाया।
प्रधानमंत्री ने पल्ली गांव के प्रतिनिधी से गांव का जन्मदिन पूछा। इसके बाद कहा कि हर गांव का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाना चाहिए। गांव के जो लोग बाहर रह रहे हैं उनसे कहना चाहिए कि इस दिन गांव आएं। हर जन्मदिन के मौके पर एक नए काम की शुरुआत करनी चाहिए।
हर गांव का स्थापना दिवस मनाया जाए
प्रधानमंत्री ने गांव का स्थापना दिवस मनाने के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि इस दिन तय करना चाहिए कि अगले साल क्या काम किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे अपने कार्यकाल का सदुपयोग अपने क्षेत्र में ऐसे कार्य करने के लिए करें जो पीढ़ियों तक याद किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों ने आपको काम करने के लिए पांच साल दिए हैं। आप कोशिश करें कि पांच साल में अपने गांव में ऐसा कोई काम करें जो आपके नाती पोते याद करें। पीएम ने एक पंचायत प्रतिनिधी द्वारा कही गई बात को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि हम ऐसा रोजगार पैदा करना चाहते हैं कि गांव में एक भी गरीब नहीं रहे। पूरे देश से गरीबी हटे या नहीं हटे हम हमारे गांव से हटाएंगे। मैंने अपने जीवन में ऐसी बात पहली बार सुनी थी।
यह भी पढ़ें- पीएम ने दी 20 हजार करोड़ की सौगात, कहा- जम्मू-कश्मीर के लोगों को सशक्त बनाने के लिए केंद्रीय कानून लागू किए
कृषि क्षेत्र में सोलर पंप का करें उपयोग
पल्ली पंचायत के प्रतिनिधि ने पल्ली में सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया, जिसने इसे कार्बन-न्यूट्रल बना दिया है। पीएम ने कृषि क्षेत्र में सोलर पंप के उपयोग के महत्व के बारे में बात की। इसके साथ ही उन्होंने एलईडी बल्ब और सोलर कुकर के उपयोग के बारे में भी चर्चा की। पीएम ने प्राकृतिक खेती के लाभों पर भी प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने आचार्य देवव्रत का उल्लेख करते हुए कहा कि एक गाय से तीस एकड़ जमीन में जीरो बजट खेती होती है। फसल उतनी ही हो रही है, जितनी पहले होती थी। कमाई डबल होती है।
यह भी पढ़ें- जब कश्मीर में मोदी को निशाना बनाकर आतंकियों ने दागा रॉकेट, 56 इंच का सीना तानकर लाल चौक पर फहरा दिया था तिरंगा