पीएम मोदी करेंगे DefExpo 2022 का उद्घाटन, गुजरात में 15,670 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का भी करेंगे शुभारंभ

Published : Oct 18, 2022, 03:54 PM IST
पीएम मोदी करेंगे DefExpo 2022 का उद्घाटन, गुजरात में 15,670 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का भी करेंगे शुभारंभ

सार

पीएमओ के अनुसार डिफेन्स एक्सपो का यह 12वां संस्करण है। इस एक्सपो की थीम 'पाथ टू प्राइड' होगी। एक्सपो में 125 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की उम्मीद है। एक्सपो में 400 से अधिक कंपनियां निवेश के लिए यहां एमओयू पर साइन करेंगी। एक्सपो में 1,320 से अधिक रक्षा कंपनियां शिरकत कर रही हैं।

PM Modi to inaugurate DefExpo 2022: पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को गांधीनगर में DefExpo 2022 का उद्घाटन करेंगे। गुजरात में दो दिवसीय यात्रा पर पहुंच रहे पीएम मोदी डिफेंस एक्सपो के उद्घाटन के साथ ही करीब 15,670 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। मोदी बुधवार को अदलज में 'मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' का शुभारंभ करेंगे और जूनागढ़ में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा वह इंडिया अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव 2022 का उद्घाटन करेंगे और राजकोट में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

Path to Pride इस बार डिफेंस एक्सपो की थीम

पीएमओ के अनुसार डिफेन्स एक्सपो का यह 12वां संस्करण है। इस एक्सपो की थीम 'पाथ टू प्राइड' होगी। एक्सपो में 125 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की उम्मीद है। एक्सपो में 400 से अधिक कंपनियां निवेश के लिए यहां एमओयू पर साइन करेंगी। एक्सपो में 1,320 से अधिक रक्षा कंपनियां शिरकत कर रही हैं। एक्सपो करीब एक लाख वर्ग मीटर के क्षेत्र में लगाया गया है। अकेले गुजरात की कंपनियां 33 एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगी। इससे गुजरात में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की उम्मीद है। पीएमओ के एक बयान में कहा गया है कि 'पथ टू प्राइड' थीम के तहत आयोजित होने वाले एक्सपो में प्रदर्शनी में अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी होगी। 

पीएम मोदी, एक्सपो के इंडिया पवेलियन में, वह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा डिजाइन किए गए स्वदेशी ट्रेनर विमान, HTT-40 का अनावरण करेंगे। यहां वह उद्योग और स्टार्टअप के माध्यम से अंतरिक्ष में डिफेंस फोर्सेस के लिए 'मिशन डेफस्पेस' भी लॉन्च करेंगे। दो दिवसीय दौरान गुजरात में दीसा हवाई क्षेत्र की आधारशिला रखेंगे।

मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का भी शुभारंभ होगा

मोदी बुधवार को अदलज में 'मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' का शुभारंभ करेंगे और जूनागढ़ में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा वह इंडिया अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव 2022 का उद्घाटन करेंगे और राजकोट में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वह शाम को राजकोट में अभिनव निर्माण प्रथाओं की प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। जबकि गुरुवार को प्रधानमंत्री केवड़िया में 'मिशन लाइफ' का शुभारंभ करेंगे। वहां आयोजित होने वाले 10वें 'हेड्स ऑफ मिशन्स' सम्मेलन में भाग लेंगे। वह व्यारा में विभिन्न विकास पहलों की आधारशिला भी रखेंगे।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?
इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?