दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का दावा, गुजरात में सरकार बनी तो हर 4 किमी पर बनाएंगे स्कूल

Published : Oct 18, 2022, 02:55 PM ISTUpdated : Oct 18, 2022, 02:56 PM IST
 दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का दावा, गुजरात में सरकार बनी तो हर 4 किमी पर बनाएंगे स्कूल

सार

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि अगर आम आदमी पार्टी गुजरात में सत्ता में आती है तो वह एक साल के भीतर वहां के आठ शहरों में हर चार किलोमीटर पर एक सरकारी स्कूल बनाएगी।

नई दिल्ली.  दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि अगर आम आदमी पार्टी गुजरात में सत्ता में आती है तो वह एक साल के भीतर वहां के आठ शहरों में हर चार किलोमीटर पर एक सरकारी स्कूल बनाएगी। दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा सोमवार को नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने पर सिसोदिया ने यह भी कहा कि वह हर चीज के लिए तैयार हैं। यहां तक ​​कि जेल जाने के लिए भी। लेकिन स्कूलों का निर्माण गुजरात में तब भी नहीं रुकेगा।

पत्रकारों से मुखातिब होते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि, गुजरात के लोग अपने बच्चों के लिए स्कूल बनवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और वह बच्चों के लिए स्कूल बनाने वाली पार्टी का ही चयन करेंगे। वे ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करके स्कूल बनाने वालों को जेल में नहीं डालते। सिसोदिया ने दावा किया कि हमारी एक टीम द्वारा किए गए स्कूलों सर्वे के अनुसार गुजरात के 48,000 सरकारी स्कूलों में से 32,000 खराब स्थिति में हैं।

इन शहरों में स्कूल बनाने का दावा 
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो हम आठ शहरों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, राजकोट, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में हर चार किलोमीटर पर एक सरकारी स्कूल बनाएंगे। उन्होंने कहा एक साल के भीतर हम हर चार किलोमीटर पर एक शानदार सरकारी स्कूल का निर्माण करेंगे जो इन आठ शहरों के निजी स्कूलों से भी बेहतर होगा। सिसोदिया ने कहा, 'हमने गुजरात के बजट का भी अध्ययन किया है। हम लोगों को बताना चाहते हैं कि भाजपा के 27 साल के शासन में स्कूलों पर कोई काम नहीं हुआ है।'

44 लाख छात्र निजी स्कूलों में जाते हैं- सिसोदिया     
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, हमने देखा है कि 44 लाख छात्र निजी स्कूलों में जाते हैं और इन सभी छात्रों के माता-पिता संस्थानों के बारे में शिकायत करते हैं। स्कूलों को अपनी मर्जी से फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अन्य 53 लाख छात्र सरकारी स्कूलों में जाते हैं। गुजरात में एक करोड़ छात्रों का भविष्य खराब दिख रहा है। सिसोदिया ने दावा किया कि राज्य के 18,000 स्कूलों में कक्षाएं ही नहीं हैं।
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?
इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?