उन्नाव मामला: प्रियंका ने कहा- सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद भी भाजपा के दिल में कुलदीप सेंगर का वास

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्नाव दुष्कर्म मामले में आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस पर एक स्थानीय अखबार में छपे विज्ञापन में कुलदीप सिंह की फोटो लगी है।

नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्नाव दुष्कर्म मामले में आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस पर एक स्थानीय अखबार में छपे विज्ञापन में कुलदीप सिंह की फोटो लगी थी। इसी विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी की फोटो भी थी।

प्रियंका ने ट्वीट किया, ''सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। सुप्रीम कोर्ट फटकार लगा दी, लेकिन भाजपा वालों के दिल में अभी भी दुष्कर्म के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर का वास है।'' प्रियंका ने पूछा, ''भाजपा के बडे़ नेता का फोटो भी उनके साथ है, क्या उनसे कोई टिप्पणी आएगी?''

Latest Videos

'विधायक होने के वजह लगवाई फोटो'
सेंगर को इसी महीने की शुरुआत में भाजपा ने निष्कासित कर दिया। लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश की ऊगू पंचायत अध्यक्ष द्वारा दिए गए शुभकामना विज्ञापन में उनकी भी तस्वीर छपी है। इसमें सेंगर के साथ उनकी पत्नी की भी फोटो लगी है। हालांकि, ऊगू पंचायत अध्यक्ष एडवोकेट अनुज कुमार दीक्षित का कहना है कि इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। कुलदीप सिंह सेंगर अभी भी क्षेत्र के विधायक हैं, इसलिए उनकी फोटो दी गई है। वे जब तक विधायक रहेंगे, हम उनकी फोटो देंगे।

दिल्ली की अदालत ने सेंगर के खिलाफ आरोप तय किए
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने पिछले हफ्ते आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ आरोप तय कर दिए थे। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि विधायक के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। सेंगर के खिलाफ आइपीसी की धारा 120बी, 363, 366, 109, 376 (आई) और पॉक्सो एक्ट 3और4 के तहत आरोप तय किए गए। 

कुलदीप सिंह के खिलाफ आरोप सही- सीबीआई
सीबीआई ने मामले में चार्जशीट दायर की थी। साथ ही कोर्ट से कहा था कि जांच में साफ हो गया है कि कुलदीप सिंह पर दुष्कर्म और शशि सिंह पर साजिश में शामिल होने के आरोप सही हैं। जांच एजेंसी ने बताया था कि शशि सिंह पीड़िता को नौकरी दिलाने के बहाने के विधायक के घर ले गई थी, जहां उसके साथ ये घटना हुई। 

तिहाड़ में बंद है आरोपी विधायक
साल 2017 में उन्नाव के माखी गांव की रहने वाली एक युवती ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाइयों पर गैंगरेप का केस दर्ज कराया था। जिस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। वहीं, 30 जुलाई को रायबरेली में हुए एक हादसे में उन्नाव दुष्कर्म कांड की पीड़िता और उसका वकील बुरी तरह घायल हो गया था, जबकि पीड़िता की चाची व मौसी की मौत हो गई थी। चाची दुष्कर्म मामले की मुख्य गवाह थीं। पीड़िता को भी इलाज के लिए एम्स लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute