उन्नाव मामला: प्रियंका ने कहा- सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद भी भाजपा के दिल में कुलदीप सेंगर का वास

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्नाव दुष्कर्म मामले में आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस पर एक स्थानीय अखबार में छपे विज्ञापन में कुलदीप सिंह की फोटो लगी है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2019 9:39 AM IST / Updated: Aug 17 2019, 03:13 PM IST

नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्नाव दुष्कर्म मामले में आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस पर एक स्थानीय अखबार में छपे विज्ञापन में कुलदीप सिंह की फोटो लगी थी। इसी विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी की फोटो भी थी।

प्रियंका ने ट्वीट किया, ''सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। सुप्रीम कोर्ट फटकार लगा दी, लेकिन भाजपा वालों के दिल में अभी भी दुष्कर्म के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर का वास है।'' प्रियंका ने पूछा, ''भाजपा के बडे़ नेता का फोटो भी उनके साथ है, क्या उनसे कोई टिप्पणी आएगी?''

Latest Videos

'विधायक होने के वजह लगवाई फोटो'
सेंगर को इसी महीने की शुरुआत में भाजपा ने निष्कासित कर दिया। लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश की ऊगू पंचायत अध्यक्ष द्वारा दिए गए शुभकामना विज्ञापन में उनकी भी तस्वीर छपी है। इसमें सेंगर के साथ उनकी पत्नी की भी फोटो लगी है। हालांकि, ऊगू पंचायत अध्यक्ष एडवोकेट अनुज कुमार दीक्षित का कहना है कि इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। कुलदीप सिंह सेंगर अभी भी क्षेत्र के विधायक हैं, इसलिए उनकी फोटो दी गई है। वे जब तक विधायक रहेंगे, हम उनकी फोटो देंगे।

दिल्ली की अदालत ने सेंगर के खिलाफ आरोप तय किए
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने पिछले हफ्ते आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ आरोप तय कर दिए थे। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि विधायक के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। सेंगर के खिलाफ आइपीसी की धारा 120बी, 363, 366, 109, 376 (आई) और पॉक्सो एक्ट 3और4 के तहत आरोप तय किए गए। 

कुलदीप सिंह के खिलाफ आरोप सही- सीबीआई
सीबीआई ने मामले में चार्जशीट दायर की थी। साथ ही कोर्ट से कहा था कि जांच में साफ हो गया है कि कुलदीप सिंह पर दुष्कर्म और शशि सिंह पर साजिश में शामिल होने के आरोप सही हैं। जांच एजेंसी ने बताया था कि शशि सिंह पीड़िता को नौकरी दिलाने के बहाने के विधायक के घर ले गई थी, जहां उसके साथ ये घटना हुई। 

तिहाड़ में बंद है आरोपी विधायक
साल 2017 में उन्नाव के माखी गांव की रहने वाली एक युवती ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाइयों पर गैंगरेप का केस दर्ज कराया था। जिस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। वहीं, 30 जुलाई को रायबरेली में हुए एक हादसे में उन्नाव दुष्कर्म कांड की पीड़िता और उसका वकील बुरी तरह घायल हो गया था, जबकि पीड़िता की चाची व मौसी की मौत हो गई थी। चाची दुष्कर्म मामले की मुख्य गवाह थीं। पीड़िता को भी इलाज के लिए एम्स लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America