हिमाचल: सुखविंदर सिंह सुक्खू होंगे मुख्यमंत्री, मुकेश अग्निहोत्री को मिला डिप्टी सीएम पद

हिमाचल प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर कांग्रेस में रस्साकशी चल रही थी। सीएम पद के कई दावेदार हैं। विधायक दल की बैठक में भी इसपर फैसला नहीं हो सका। हाईकमान ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को सीएम और मुकेश अग्निहोत्री को डिप्टी सीएम बनाने का फैसला किया। 

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली है। 68 सीट पर हुए चुनाव में पार्टी ने 40 सीट पर जीत हासिल की है। हिमाचल प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर फैसला हो गया है। हाईकमान ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को सीएम और मुकेश अग्निहोत्री को डिप्टी सीएम बनाने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री के नाम को लेकर विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में सीएम के नाम का ऐलान हुआ। इससे पहले शिमला में शुक्रवार शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी। बैठक में किसी एक नाम पर सहमति नहीं बनी थी। सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि मुख्यमंत्री चुनने का निर्णय पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया जाए। कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने यह प्रस्ताव कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- गुजरात: CM बने रहेंगे भूपेंद्र पटेल, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर, UCC पर होगा फैसला

गौरतलब है कि कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजीव शुक्ला, भूपेंद्र हुड्डा और भूपेश बघेल की मौजूदगी में शुक्रवार देर शाम को विधायकों की बैठक हुई थी। पर्यवेक्षकों ने प्रत्येक विधायक से बात की थी। बैठक से पहले कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन किया था। प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कार को रोककर नारेबाजी की थी। प्रतिभा सिंह दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं। 

यह भी पढ़ें- राजस्थान में राहुल गांधी का अलग अंदाज: हेलीकॉप्टर से पहुंचे, फिर सफाई कर्मचारियों के गले में हाथ डालकर चले

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल