प्रियंका गांधी का वायनाड दौरा, जानें सांसद ने लोगों से क्या किया वादा

वायनाड में प्रियंका गांधी ने भूस्खलन पीड़ितों को मदद का आश्वासन दिया और पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने वायनाड के लोगों के लिए संसद में आवाज उठाने का वादा भी किया। लीग नेताओं की अनुपस्थिति पर विवाद को मुस्लिम लीग ने निराधार बताया।

कलपेट्टा : वायनाड उपचुनाव में बड़ी जीत के बाद प्रियंका गांधी का संसदीय क्षेत्र का दौरा जारी है। वायनाड में हुए भूस्खलन से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि इसके लिए सत्ता में आने के बाद हर संभव प्रयास किए जाएँगे। उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों के साहस से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। जिस तरह से पूरा देश आपदा पीड़ितों की मदद के लिए एकजुट हुआ, वह पूरे देश के लिए एक मिसाल है। दुर्घटना के बाद पर्यटक भी वायनाड आने से कतरा रहे हैं। हमें इसे बदलना होगा। वायनाड के लोगों का भविष्य बेहतर बनाना है। मुझे उम्मीद है कि मैं ऐसा कर पाऊँगी।  

'वायनाड के लोगों के लिए संसद में पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक मैं आवाज उठाऊँगी। 35 सालों से मैं चुनाव प्रचार कर रही हूँ। इस दौरान मैंने लाखों लोगों से मुलाकात की है। लेकिन पहली बार मैंने चुनाव लड़ा है। इस चुनाव प्रचार के दौरान यहां मिले हर चेहरे को मैं हमेशा याद रखूँगी'। उन्होंने कहा कि उनके लिए मैं आवाज उठाती रहूँगी। 

Latest Videos


लीग नेताओं की अनुपस्थिति: वायनाड मुस्लिम लीग ने आरोप को निराधार बताया


प्रियंका गांधी के स्वागत समारोह में लीग नेताओं की अनुपस्थिति की खबर निराधार है। वायनाड मुस्लिम लीग ने कहा कि लीग को कोई असंतोष नहीं है। वायनाड जिला अध्यक्ष के के अहमद हाजी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुस्लिम लीग और कांग्रेस, सभी यूडीएफ के तौर पर फैसले लेते हैं। क्षेत्रीय लीग नेता हर कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। पानक्कड थंगल और राज्य के नेता इस समय यहां नहीं हैं। के के अहमद हाजी ने कहा कि वायनाड में मुस्लिम लीग के जिला और क्षेत्रीय नेता विजय जुलूस में सक्रिय रूप से भाग लेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025