
Priyanka Gandhi PA. बिग बॉस फेम अर्चना गौतम ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह पर धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। अर्चना के पिता ने मेरठ में संदीप के खिलाफ एससी एसटी के तहम मामला दर्ज कराया है। इस मामले में मेरठ के एसपी ने बताया कि संदीप सिंह के खिलाफ शिकायत मिली है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह मामला राजनैतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन चुका है।
अर्चना लड़ चुकी हैं विधानसभा चुनाव
प्रियंका गांधी ने यूपी विधानसभा चुनाव में महिलाओं को जमकर टिकट दिए थे। बिग बॉस फेम अर्चना गौतम को भी कांग्रेस ने टिकट दिया और वे मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ीं लेकिन हार का सामना करना पड़ा। उसी दौरान अर्चना गौतम ने प्रियंका गांधी के पीए संदीप पर कई आरोप लगाए थे। अर्चना ने एक बयान में कहा कि उन्होंने कांग्रेस को नहीं बल्कि प्रियंका को ज्वाइन किया था।
सोशल मीडिया लाइव पर लगाए आरोप
अर्चना गौतम ने फेसबुक लाइव के दौरान संदीप पर आरोप लगाए और कहा कि उन्हें कई तरह से अपमानित किया गया और अपशब्द कहे गए। अर्चना ने आरोप लगाया कि संदीप ने उन्हें दो कौड़ी की औरत कहा था। साथ ही यह धमकी दी थी कि ज्यादा बोलेगी तो थाने में डलवा दूंगा। अर्चना ने यह भी कहा कि संदीप सिंह उन्हें प्रियंका गांधी से मिलने नहीं देते हैं और मैं अपनी बात प्रियंका तक नहीं पहुंचा पाती। अर्चना ने कहा कि प्रियंका से मिलने में उन्हें करीब 1 साल का वक्त लग गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
शिकायत मिलने के बाद यूपी पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। अर्चना गौतम के पिता ने मेरठ एसएसपी रोहित सजवान को तहरीर दी थी और उसी आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अर्चना का आरोप है बिग बॉस शो खत्म होने के बाद अर्चना गौतम ने प्रियंका गांधी से मिलने के लिए रायपुर के अधिवेशन में पहुंची थीं। यहीं पर संदीप ने बदसलूकी की और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। इसी को लेकर अर्चना के पिता ने मेरठ में 28 फरवरी को यह तहरीर दी जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.