उद्धव सरकार में प्रोफेसर को राहुल गांधी की आलोचना करना पड़ा महंगा, छुट्टी पर भेजे गए

Published : Jan 15, 2020, 10:26 AM IST
उद्धव सरकार में प्रोफेसर को राहुल गांधी की आलोचना करना पड़ा महंगा, छुट्टी पर भेजे गए

सार

महाराष्ट्र में एक प्रोफेसर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करना महंगा पड़ गया। यहां के मुंबई विद्यापीठ के थिएटर एंच आर्ट्स के डायरेक्टर योगेश सोमण ने वीर सावरकर पर राहुल के बयान को लेकर टिप्पणी की थी।

मुंबई: महाराष्ट्र में एक प्रोफेसर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करना महंगा पड़ गया। यहां के मुंबई विद्यापीठ के थिएटर एंच आर्ट्स के डायरेक्टर योगेश सोमण ने वीर सावरकर पर राहुल के बयान को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने एक वीडियो जारी किया था। इस पर लेफ्ट और एनएसयूआई के छात्रों ने विरोध किया था। 

प्रोफेसर योगेश सोमण को कंपल्सरी लीव यानी जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया। उनके खिलाफ 13 जनवरी को एनएसयूआई और लेफ्ट के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था। हालांकि, इस प्रदर्शन में और भी मांगे रखी गई थीं। अब प्रोफेसर के समर्थन में भाजपा और एबीवीपी आ गई है। 
 
क्या कहा था प्रोफेसर ने? 
14 दिसंबर को योगेश सोमण ने एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने कहा था, तुम वाकई सावरकर नहीं हो. सच तो यह है कि तुम सच्चे गांधी भी नहीं हो। 

राहुल के किस बयान पर दी थी प्रतिक्रिया?
राहुल गांधी ने झारखंड की रैली में रेप इन इंडिया वाला बयान दिया था। भाजपा ने संसद में इस बयान को लेकर हंगामा किया था। साथ ही राहुल से माफी की मांग की थी। इसके दो दिन बाद राहुल ने कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में कहा था, उनका नाम राहुल सावरकर नहीं है, वे कभी माफी नहीं मांगेगे। मेरा नाम राहुल गांधी है। मर जाउंगा लेकिन माफी नहीं मांगूंगा। 

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!