लॉकडाउन में सबका घाटा हुआ, लेकिन इस कैंटीन ने ऐसी तरकीब अपनाई की कमाई पहले से ज्यादा होने लगी

कोरोना महामारी में लगभग हर किसी को कारोबार में घाटा हुआ है, लेकिन कर्नाटक की राजधानी बेंगुलरु में इंदिरा कैंटीन की कमाई बढ़ गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले चार महीनों में इंदिरा कैंटीन की कमाई में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कैंटीन के लोगों ने इसके पीछे की वजह भी बताई।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 18, 2020 8:58 AM IST

बेंगलुरु. कोरोना महामारी में लगभग हर किसी को कारोबार में घाटा हुआ है, लेकिन कर्नाटक की राजधानी बेंगुलरु में इंदिरा कैंटीन की कमाई बढ़ गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले चार महीनों में इंदिरा कैंटीन की कमाई में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कैंटीन के लोगों ने इसके पीछे की वजह भी बताई।

लॉकडाउन में कैसे बढ़ी कमाई?
कैंटीन की कमाई बढ़ने की तीन वजह है, पहला खाने की कीमत, दूसरा खाना तौल कर देना, तीसरा, खाना घर पर ले जाने की सुविधा, चौथी वजह बाकी की सभी कैंटीन बंद थीं। यहां पर 30 रुपए में भरपेट खाना खा सकते हैं। खाना कम लगे तो उसे तौल सकते हैं। तीसरा खाना घर पर ले जाकर खा सकते हैं, इससे सोशल डेस्टिंसिंग का पूरा पालन हो सकेगा। चौथी वजह थी कि लॉकडाउन में बाकी सभी दुकाने बंद थीं। ऐसे में सभी कस्टमर्स इनके पास आ गए। 

Latest Videos

30 रुपए में भरपेट खाना
कैंटीन की खासियत है कि यहां 30 रुपए में भरपेट खाना खा सकते हैं। दरअसल, मार्च अप्रैल में लॉकडाउन के दौरान करीब 161 इंदिरा कैंटीन सुबह 6 बजे से लेकर रात 8 बजे तक चलती थीं। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया तो कैंटीन को बंद करना पड़ा। 

एक हफ्ते बाद फिर खुली कैंटीन
एक हफ्ते बाद फिर से कैंटीन खुली। लेकिन इस बार एक शर्त रखी गई। खाना कैंटीन में मिल तो जाता था, लेकिन वहां पर खाने की इजाजत नहीं थी। खाना घर पर ले जाकर खाना होता था। इससे वहां पर भीड़ लगना बंद हो गई। कमिश्नर वेंकटेश के मुताबिक, खाना सस्ता होने के कारण ही लोग यहां आते हैं यहां खाना सिर्फ 30 रुपए का है।

"जरूरतमंद और मजदूर खाते हैं खाना"
बीबीएमपी के स्पेशल कमिश्नर वेंकटेश कहते हैं, हम पिछले लॉकडाउन में भी लोगों को खाना दे रहे थे। आगे भी देते रहेंगे। यहां पर ज्यादातर जरूरतमंद और मजदूर आते हैं। उन्हे लॉकडाउन में खाना खिलाया और आगे भी खिलाते रहेंगे। भले ही कैंटीन में आने वाले लोगों की संख्या कम हुई, लेकिन बिक्री लगभग 30 प्रतिशत ज्यादा हो गई। 

Share this article
click me!

Latest Videos

तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल