Prophet Remark Row: सूरत के सड़क पर लगे नूपुर शर्मा के पोस्टर, फोटो पर मिले जूते और क्रॉस के निशान

गुजरात के सूरत के जिलानी ब्रिज सड़क पर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पोस्टर लगाए गए हैं। नूपुर शर्मा की फोटो पर क्रॉस और जूते के निशान मिले हैं। इसके साथ ही उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गई है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2022 12:21 PM IST / Updated: Jun 08 2022, 05:54 PM IST

सूरत। पैगंबर मोहम्मद पर निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा की गई टिप्पणी के बाद शुरू हुआ विवाद थम नहीं रहा है। नूपुर शर्मा को धमकियां मिल रही हैं। इस बीच गुजरात के सूरत में एक सड़क पर नूपुर शर्मा के पोस्टर लगाए गए। पोस्टर पर छापे गए नूपुर शर्मा की फोटो पर क्रॉस और जूते के निशान मिले। 

पोस्टर सूरत के जिलानी ब्रिज सड़क पर लगाए गए और नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की गई। पोस्टर किसने लगाए, इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है। दरअसल, एक टीवी डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा ने विवादित बयान दिया था। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। खाड़ी देशों में इस मामले को लेकर आक्रोश प्रकट किया गया। इसके बाद भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था। 

Latest Videos

कट्टरपंथियों ने दी जान से मारने की धमकी
नूपुर शर्मा को कट्टरपंथियों ने जान से मारने की धमकियां दी हैं। इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नूपुर शर्मा ने 28 मई को साइबर सेल में कुछ लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकियां देने के संबंध में शिकायत दर्ज कराया था। नूपुर शर्मा के खिलाफ महाराष्ट्र के मुंब्रा, ठाणे और पाइधोनी में कई केस दर्ज हुए हैं। इस मामले में महाराष्ट्र की मुंब्रा पुलिस ने नूपुर शर्मा को समन भेजा है। पुलिस ने नूपुर को 22 जून को पेश होने के लिए कहा है। 

यह भी पढ़ें-  नूपुर शर्मा के बहाने स्वरा भास्कर और इस एक्ट्रेस ने बीजेपी पर किया वार, तो ट्रोलर्स ने लिया निशाने पर

क्या है मामला? 
27 मई को ज्ञानवापी मुद्दे पर एक टीवी डिबेट के दौरान नुपूर शर्मा को बुलाया गया था। कहा जा रहा है कि नूपुर शर्मा ने यहां कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कुछ अपमानजनक कमेंट कर दिया था। बहस के दौरान नूपुर शर्मा ने आरोप लगाया कि कुछ लोग लगातार शिवलिंग का मजाक उड़ा रहे थे और बहस के दौरान एक पैनलिस्ट ने भी जब ऐसा ही किया तो मुझसे ये बर्दाश्त नहीं हुआ। हालांकि, बाद में नूपुर ने कहा था कि मेरे बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं इसके लिए माफी मांगती हूं।

यह भी पढ़ें- Nupur Sharma Controversy: कौन है वो विदेशी सांसद जिसने कहा भारत को इस्लामी देशों के आगे झुकने की जरूरत नहीं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल