Proud Moment: सिर्फ 105 घंटे में 75 किमी सड़क बना इंडिया ने दर्ज कराया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम

NH-53 पर सिंगल लेन में 75 किलोमीटर लंबी बिटुमिनस कंक्रीट सड़क बनाने के लिए भारत का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। इसका निर्माण महाराष्ट्र के अमरावती और अकोला के बीच NH-53 पर हुआ है। 

नई दिल्ली। NH-53 पर सिंगल लेन में 75 किलोमीटर लंबी बिटुमिनस कंक्रीट सड़क बनाने के लिए भारत का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। एक बार में बनी यह दुनिया की सबसे लंबी सड़क है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडगरी ने खुशी जताई है। इसका निर्माण महाराष्ट्र के अमरावती और अकोला के बीच NH-53 पर हुआ है। 

पूरी टीम को बधाई देते हुए गडकरी ने ट्वीट किया, "पूरे देश के लिए गर्व का क्षण। हमारी असाधारण टीम एनएचएआई, कंसल्टेंट्स और कंसेशनेयर, राजपथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड और जगदीश कदम को 75 किलोमीटर बिटुमिनस सड़क बनाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने पर बधाई देते हुए बहुत खुशी हो रही है। अमरावती और अकोला के बीच NH-53 खंड पर एक लेन में कंक्रीट की सड़क बनाई गई है। मैं विशेष रूप से हमारे इंजीनियरों और मजदूरों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस असाधारण उपलब्धि हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत की। 

Latest Videos

 

 

105 घंटे 33 मिनट में बनी  75 किमी लंबी सड़क 
टीम ने 3 जून को सुबह 7:27 बजे सड़क का निर्माण शुरू किया और 7 जून को शाम 5 बजे तक 75 किमी लंबाई तक सड़क निर्माण पूरा किया। इसे 105 घंटे 33 मिनट के रिकॉर्ड समय में पूरा किया। इस परियोजना में एनएचएआई के लगभग 800 कर्मचारी और स्वतंत्र सलाहकारों सहित राजपथ इंफ्राकॉन के 720 कर्मचारी शामिल थे।

यह भी पढ़ें- महंगाई पर कंट्रोल करने RBI ने 0.50% रेपो रेट बढ़ाया, होम-कार-एजुकेशन लोन सब होगा महंगा

इससे पहले लगातार 27.25 किमी लंबी बिटुमिनस कंक्रीट की सड़क बनाने का रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज था। 2019 में इस सड़क को कतर में बनाया गया था। सड़क अल खोर एक्सप्रेसवे का हिस्सा थी। इसे पूरा करने में 10 दिन लगे थे।

यह भी पढ़ें- RBI Monetary Policy: आरबीआई ने लगाया अनुमान- 2022-23 में बढ़ेगी महंगाई, 6.7% रहेगा रिटेल इनफ्लेशन

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts