सार
आरबीआई ने रेपो रेट में 50 बीपीएस की वृद्धि की है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसका ऐलान किया है। रेपो रेट के बढ़ने से होम लोन, कार लोन और एजुकेशन जैसे लोन महंगे हो जाएंगे।
नई दिल्लीः आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक (RBI Monetary Policy Meeting) आज समाप्त हो गई है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक के नतीजों का ऐलान करते रेपो रेट में 0.50 बीपीएस की वृद्धि की घोषणा की है। रिजर्व बैंक ने महंगाई काबू में करने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। आरबीआई ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करते हुए रेपो रेट को 4.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.90 फीसदी कर दिया है। यानि अब एक महीने में रेपो रेट में 90 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी हो चुकी है।
लोन हुआ महंगा
आरबीआई के इस फैसले के बाद होम लोन (Home Loan) से लेकर कार लोन (Car Loan) और एजुकेशन लोन (Education) महंगा हो जाएगा। जिन लोगों ने पहले से होम लोन लिया हुआ है उनकी ईएमआई और महंगी हो जाएगी। दरअसल अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई (Consumer Price Index) दर 7.79 फीसदी रहा है, जो 8 साल के उच्चतम स्तर पर है जिसके चलते आरबीआई को रेपो रेट बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है। 4 मई को भी आरबीआई ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करते हुए उसे 4.40 फीसदी कर दिया था। जिसके बाद सभी बैंकों ने कर्ज महंगा कर दिया। ईएमआई भी महंगी हो गई।
एफडी करानेवालों को फायदा
50 बेसिस प्वाइंट यानी 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। रेपो रेट बढ़ने का सीधा सा मतलब है कि रिजर्व बैंक की तरफ से बैंकों को लोन महंगी दर पर मिलेगा। इससे उन लोगों को फायदा होगा जो बैंक एफडी कराते हैं, क्योंकि इससे एफडी की दरें भी बढ़ जाएंगी। बढ़े हुए दर से आपको एफडी का इंट्रेस्ट मिलेगा। इससे एफडी मैच्योर होने के बाद रिटर्न अच्छा खासा मिलेगा।
लोन अमाउंट | अवधि | ब्याज दर | किस्त | ईएमआई कितना बढ़ा |
50 लाख | 20 वर्ष | 7.40% | 39,974 रुपए | - - - |
50 लाख | 20 वर्ष | 7.90% | 41.511 रुपए | 1537 रुपया |
EMI महंगा होने का समझें गणित
मान लें कि आपने 50 लाख रुपये का होम लोन 20 साल के लिए लिया है। एसबीआई से लिए गए लोन पर आपको औसतन करीब 7.40 फीसदी की दर पर होम लोन मिल रहा है। ऐसे में अभी आपकी ईएमआई 39,974 रुपये की बन रही होगी। रेपो रेट 0.50 फीसदी बढ़ गया है। अगर एसबीआई उस बढ़ोतरी को लागू करता है तो होम लोन पर 7.90 फीसदी ब्याज चुकाना होगा। ऐसे में आपकी ईएमआई 41,511 रुपये हो जाएगी। यानी रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी से आपकी ईएमआई 1537 रुपये (39,974 से 41,511) बढ़ जाएगी। मतलब साल भर में आपकी जेब से 18,444 रुपये (1537 x 12) अतिरिक्त निकलेंगे। इसी को आप कार लोन और एजुकेशन लोन के ब्याज दर से जोड़ कर आंकड़ा निकाल सकते हैं। जितने भी ब्याज दर से आप ईएमआई दे रहे हैं, उसमें 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।
आरबीआई गवर्नर ने जतायी चिंता
आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने बढ़ती महंगाई ( Rising Inflation) पर चिंता जताई है. आरबीआई गर्वनर ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। रूस और यूक्रेन युद्ध ( Russia - Ukraine War) के चलते सप्लाई में दिक्कतों के चलते महंगाई बढ़ी है। कोविड महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने के लिए आरबीआई कदम उठाता रहेगा। उन्होंने कहा है कि दुनिया भर में आर्थिक गतिविधियों में स्लोडाउन देखने को मिला है और भारतीय बाजारों पर भी इसका असर देखा जा रहा है। देश में महंगाई का दबाव बढ़ता जा रहा है। कमोडिटी मार्केट में भी कमी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें- मिनटों में कर सकते हैं 10, 20, 50, 100, 200, 500, 2000 के असली और नकली नोटों में पहचान