Prophet Remarks Row: निलंबित भाजपा नेता ने लगाई परिवार की सुरक्षा की गुहार, कहा- मिल रही जान से मारने की धमकी

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी  (Prophet Remarks Row) के मामले में निलंबित भाजपा नेता नवीन कुमार जिंदल ने कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उनके घर के पते को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। 

नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी (Prophet Remarks Row) के मामले में निलंबित भाजपा नेता नवीन कुमार जिंदल ने अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि मेरे परिवार को इस्लामी कट्टरपंथियों से खतरा है। हमें जान से मारने की धमकी मिल रही है। 

नवीन जिंदल ने ट्वीट किया, "मेरा सभी से निवेदन है कि मेरी और मेरे परिवार के सदस्यों की किसी भी प्रकार की जानकारी किसी से भी साझा नहीं करें। मेरे निवेदन करने पर भी कई लोगों मेरे निवास का पता सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है। इस्लामिक कट्टरपंथियों से मेरे परिवार की जान को खतरा है।"

Latest Videos

 

 

अपने दूसरे ट्वीट में नवीन जिंदल ने कहा कि अभी-अभी मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों की हत्या करने की धमकियां मिली है। धमकी देने वाले ने हमें फोन किया है। मैंने पुलिस नियंत्रण कक्ष को तुरंत सूचित कर दिया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से निवेदन है कि वे इस मामले में तुरंत संज्ञान लें। 

 

 

 

यह भी पढ़ें- रांची हिंसा में बड़ा खुलासा: उपद्रव मचाने दूसरे राज्य से आई थी टीम, बांटे गए थे पोस्टर, कौम की कसम देकर उकसाया

बता दें कि जिंदल को पिछले सप्ताह भाजपा ने निष्कासित कर दिया था। पार्टी ने जिंदल और राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ पैगंबर मोहम्मद पर उनकी टिप्पणी के लिए कार्रवाई की थी।
इस मामले ने तूल पकड़ा हुआ है। शुक्रवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन हुआ। झारखंड की राजधानी रांची में दो लोगों की मौत भी हो गई। उत्तर प्रदेश, पश्चिमबंगाल, बिहार, जम्मू-कश्मीर समेत कई अन्य राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुआ। 

यह भी पढ़ें- प्रयागराज हिंसा के मास्टर माइंड जावेद पंप के घर पर चलेगा बुलडोजर, दिया जा चुका है नोटिस

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार