
श्रीनगर। पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) को लेकर दिए गए बयान के चलते भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का सिर कलम करने की धमकी देने वाले कश्मीर के यूट्यूबर फैसल वानी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। इस हफ्ते की शुरुआत में YouTuber ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था। वीडियो में फैसल वानी को तलवार लहराते और शर्मा की एक तस्वीर का सिर काटते दिखाया गया था।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार फैसल वानी द्वारा शेयर किए गए वीडियो सार्वजनिक शांति के खिलाफ हैं। इससे आम लोगों में भय और चिंता पैदा हुई। उसके खिलाफ सफा कदल पुलिस स्टेशन में आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 505 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद फैसल वानी ने वीडियो के लिए माफी मांगी थी। उसने कहा था कि कृपया मेरी माफी स्वीकार करें। मुझे अपने कार्यों से हुए किसी भी नुकसान के लिए वास्तव में खेद है। इसके तुरंत बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन
बता दें कि नूपुर शर्मा को हाल के दिनों में जान से मारने की धमकी मिली है। उनके बयान को लेकर देशभर में भारी विरोध प्रदर्शन हुए हैं। दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बीजेपी ने नूपुर शर्मा को उनके विवादित बयान के चलते निलंबित कर दिया था। नूपुर शर्मा ने अपने बयान के लिए माफी भी मांगी थी। उन्होंने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल इकाई में कई लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और उन्हें निशाना बनाकर नफरत फैलाने का मामला दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें- तसलीमा नसरीन का बड़ा बयान- पैगंबर मोहम्मद आज होते तो मुस्लिम कट्टरपंथियों का पागलपन देख दंग रह जाते
नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में शुक्रवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन और हिंसा की घटनाएं हुईं। झारखंड में पुलिस को गोली चलानी पड़ गई, जिससे दो लोगों की मौत हुई। वहीं, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी विरोध प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने राजमार्गों को रोका, पथराव किया, सड़क पर टायर जलाए, दुकानों में तोड़फोड़ की और कई स्थानों पर पुलिस वाहनों में आग लगा दी।
यह भी पढ़ें- UP के 8 शहरों में हिंसा, अब तक 227 गिरफ्तार, झारखंड में इंटरनेट ठप, पश्चिम बंगाल में फिर से बढ़ा तनाव
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.