आप लोग वापस जाएं...शांति की अपील कर रही दिल्ली पुलिस, लेकिन जामिया के छात्र कुछ सुनने को तैयार नहीं

नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोधों का दौर जारी है। जिसमें जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी के तत्वावधान में छात्रों ने राजघाट तक मार्च निकालने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने जामिया के छात्रों और कमेटी के सदस्यों को पुलिस ने मार्च की इजाजत नहीं दी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2020 12:10 PM IST

नई दिल्ली. नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोधों का दौर जारी है। जिसमें जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी के तत्वावधान में छात्रों ने राजघाट तक मार्च निकालने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने जामिया के छात्रों और कमेटी के सदस्यों को पुलिस ने मार्च की इजाजत नहीं दी। बावजूद इसके छात्र मार्च निकालने की जिद्द पर अड़े हुए हैं। वहीं, पुलिस ने छात्रों को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया है। 

फैमिली अस्पताल के पास रोका 

पुलिस ने मार्च को रोकने के लिए पहले ही होली फैमिली अस्पताल के पास तैयारी कर ली थी। छात्रों ने मार्च निकालना शुरू किया तो पुलिस बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोक लिया। इसके बाद पुलिस छात्रों और विरोध कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है। लेकिन छात्र और कमेटी के सदस्य मार्च निकालने की मांग पर अड़े हुए हैं। 

बैरिकेड्स हटाने की कोशिश 

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ जारी विरोध के बीच दिल्ली की सड़क पर एक बार फिर दिल्ली पुलिस और जामिया के छात्र आमने सामने है। पुलिस लगातार छात्रों से मार्च को खत्म करने के लिए मान मनौव्वल कर रही है। वहीं, छात्र पुलिस बैरिकेड्स को हटाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही प्रदर्शनकारी पुलिस के खिलाफ लगातार नारेबाजी भी कर रहे हैं। बावजूद इसके पुलिस संयम बरतते हुए प्रदर्शनकारियों से शांति कायम रखने की अपील कर रही है। 

प्रदर्शन  के दौरान चली गोली

जामिया के छात्रों द्वारा निकाले जा रहे मार्च के दौरान अचानक आए एक युवक ने तमंचे से फायरिंग कर दी। जिसके बाद से दिल्ली का माहौल अचानक से बदल गया। हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस फायरिंग में जामिया का एक छात्र घायल हो गया है। 

Share this article
click me!