प्रदर्शनकारियों ने रोकी एंबुलेंस, बाइक से अस्पताल लाए जा रहे हैं मरीज : पुलिस

पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारी एंबुलेंस और अन्य वाहनों का रास्ता रोक रहे हैं। एक दूसरे पर पथराव कर रहे दो समूहों को तितर-बितर करने की कोशिश करने के दौरान घायल हुए कांस्टेबल अमित कुमार को बाइक पर जग प्रवेश चंद्र अस्पताल पहुंचाया गया।

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2020 4:56 PM IST

नई दिल्ली. उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसक झड़पों में घायल लोगों को बाइक और वैन के जरिये अस्पताल लाया जा रहा है क्योंकि हिंसाग्रस्त इलाकों में एंबुलेंस नहीं जा पा रहीं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्रदर्शनकारी एंबुलेंस और निजी गाड़ियों का रास्ता रोक रहे हैं

Latest Videos

पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारी एंबुलेंस और अन्य वाहनों का रास्ता रोक रहे हैं। एक दूसरे पर पथराव कर रहे दो समूहों को तितर-बितर करने की कोशिश करने के दौरान घायल हुए कांस्टेबल अमित कुमार को बाइक पर जग प्रवेश चंद्र अस्पताल पहुंचाया गया। खुरेजी खास इलाके में तैनात कुमार ने कहा, “मैं दो समूहों को अलग करने की कोशिश कर रहा था जो खजूरी खास चौक पर एक-दूसरे पर पथराव कर रहे थे तभी अचानक किसी ने मुझ पर पीछे से वार किया। 

खुरेजी खास इलाके में झड़प में घायल हुए कैफ (32) को पुलिस एक वैन में अस्पताल लेकर आई।

हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 तक पहुंच गया है

एक ऑटोरिक्शा चालक अपना वाहन खड़ा कर रहा था तभी 25 से 30 लोगों की भीड़ ने उस पर पथराव कर दिया। उसने कहा कि वह जमीन पर गिरा पड़ा था। उसके दोस्त ने उसे बचाया। कैफ के चेहरे और सिर पर चोट आई है। संदिग्ध रूप से गोली लगने से घायल एक अन्य व्यक्त को दो लोग बाइक पर लेकर गुरु तेग बहादुर अस्पताल पहुंचे। घायल को अस्पताल लेकर आए एक व्यक्ति ने बताया कि वह मौजपुर चौक इलाके में कबीर नगर इलाके में फायरिंग के दौरान घायल हुआ।

उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर दस तक पहुंच गया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।) 

(प्रतिकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों