
नई दिल्ली. श्रीनगर के नाटीपोरा इलाके में एक पीडीपी नेता के घर पर हमला किया गया। अधिकारियों ने कहा कि अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया, जिसमें निजी सुरक्षा अधिकारी मंजूर अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीडीपी नेता परवेज अहमद की सुरक्षा में तैनात है
नटिपोरा में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीबारी की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मंजूर अहमद पीडीपी नेता परवेज अहमद की सुरक्षा में तैनात हैं। घायल काॉस्टेबल को इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
"पेट में गोली लगी है"
अधिकारियों ने बताया कि कॉस्टेबल के पेट में गोली लगी है। पीडीपी के प्रवक्ता सुहैल बुहकारी ने कहा कि परवेज अहमद पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। हम मामले की जांच की मांग करते हैं।