पीडीपी नेता के घर पर 3 हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग, PSO बुरी तरह से घायल हुआ, हॉस्पिटल में भर्ती

श्रीनगर के नाटीपोरा इलाके में एक पीडीपी नेता के घर पर हमला किया गया। अधिकारियों ने कहा कि अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया, जिसमें निजी सुरक्षा अधिकारी मंजूर अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया। 

नई दिल्ली. श्रीनगर के नाटीपोरा इलाके में एक पीडीपी नेता के घर पर हमला किया गया। अधिकारियों ने कहा कि अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया, जिसमें निजी सुरक्षा अधिकारी मंजूर अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया। 

पीडीपी नेता परवेज अहमद की सुरक्षा में तैनात है
नटिपोरा में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीबारी की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मंजूर अहमद पीडीपी नेता परवेज अहमद की सुरक्षा में तैनात हैं। घायल काॉस्टेबल को इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

Latest Videos

"पेट में गोली लगी है"
अधिकारियों ने बताया कि कॉस्टेबल के पेट में गोली लगी है। पीडीपी के प्रवक्ता सुहैल बुहकारी ने कहा कि परवेज अहमद पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। हम मामले की जांच की मांग करते हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...