पुलवामा हमले के बाद AIF की सर्जिकल स्ट्राइक से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों में बैठ गई थी दहशत

14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर पुलवामा(Pulwama Attack) में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक की थी। इसे लेकर लेफ्टिनेंट जनरल(रिटायर्ड) केजेएस ढिल्लन ने एक बड़ा खुलासा किया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2022 10:16 AM IST

नई दिल्ली.14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर पुलवामा(Pulwama Attack) में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक की थी। इसे लेकर लेफ्टिनेंट जनरल(रिटायर्ड) केजेएस ढिल्लन((Retd Lt Gen KJS Dhillon)) ने एक बड़ा खुलासा किया है। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में ढिल्लन ने कहा कि बालाकोट(पाकिस्तान) में भारतीय एयर फोर्स की सर्जिकल स्ट्राइक से आंतकवादी इतना भयभीत हो गए थे कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की लीडरशिप लेने कोई आगे नहीं आ रहा था।

यह भी पढ़ें-14 फरवरी, 2019; जब पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए थे CRPF के 40 जवान, फिर भारत ने सिखाया था अच्छे से सबक

Latest Videos

pic.twitter.com/vk5Xj7XWrS

100 घंटे के अंदर तहस-नहस कर दिया था मॉड्यूल
पुलवामा हमले के समय श्रीनगर में 15 कोर की कमान संभालने वाले ढिल्लन ने कहा कि 100 घंटे के अंदर पाकिस्तानी नागरिक कामरान के नेतृत्व वाले पुलवामा हमले के पीछे के मॉड्यूल को खत्म कर दिया गया था। ढिल्लन ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना, आईएसआई और आतंकवादी संगठन मिलकर काम करते हैं, इसलिए कोई भी पाकिस्तानी सेना की मदद के बिना नियंत्रण रेखा पार नहीं कर सकता है। बता दें कि पुलवामा हमले के 13 दिन बाद भारत की वायुसेना ने 26-27 फरवरी, 2019 की रात 12 मिराज विमानों से एलओसी से 80 किमी अंदर पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़ी आतंकी ठिकाने पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें 350 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर थी। 

यह भी पढ़ें-पुलवामा हमले की बरसी पर विपक्ष ने हमारे शहीदों का अपमान किया, ऐसा करने वालों को बख्शेंगे नहीं : असम के CM

40 जवान हुए थे शहीद
पुलवामा में CRPF की बसों पर किए गए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। घटना के अनुसार, पुलवामा से 2500 जवानों को लेकर 78 बसें निकल रही थीं, तब यह हमला हुआ था। घटना करीब 3.30 बजे हुई थी। मार्च, 2020 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि पुलवामा अटैक के लिए जो बम बनाया गया था, उसके लिए केमिकल ई-कॉमर्स साइट अमेजन से मंगाया गया था।

यह भी पढ़ें-Delhi riots : मस्जिद में आग लगाने और दंगे के आरोप में तीन लोगों पर चलेगा केस, कोर्ट ने कहा- पर्याप्त सबूत हैं

प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री सहित देशभर ने दी श्रद्धांजलि
पुलवामा की बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा-आज के दिन पुलवामा में शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं और हमारे देश के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा को याद करता हूं। उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा-बहादुर जवानों के बलिदान को यह देश कभी नहीं भूलेगा। उनके प्रति मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

यह भी पढ़ें-हाईकोर्ट की रोक के बाद भी कर्नाटक के स्कूल में हिजाब पहनकर पहुंचीं छात्राएं, शिक्षकों से भिड़े अभिभावक

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt