- Home
- National News
- 14 फरवरी, 2019; जब पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए थे CRPF के 40 जवान, फिर भारत ने सिखाया था अच्छे से सबक
14 फरवरी, 2019; जब पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए थे CRPF के 40 जवान, फिर भारत ने सिखाया था अच्छे से सबक
- FB
- TW
- Linkdin
घटना के अनुसार, पुलवामा से 2500 जवानों को लेकर 78 बसें निकल रही थीं, तब यह हमला हुआ था। घटना करीब 3.30 बजे हुई थी। मार्च, 2020 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि पुलवामा अटैक के लिए जो बम बनाया गया था, उसके लिए केमिकल ई-कॉमर्स साइट अमेजन से मंगाया गया था।
(ख्यात सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक(Sudarsan Pattnaik) ने ओडिशा में पुरी के समुद्र तट पर पुलवामा के शहीदों को यूं श्रद्धांजलि दी)
बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने 350 किलो बारूद से भी SUV जवानों के काफिले से भिड़ा दी थी। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन के मुखिया मसूद अजहर को पुलवामा की साजिश रचने का गुनाहगार माना जाता है। मसूद अजहर के छोटे भाई मौलाना अब्दुल रऊफ असगर ने 5 फरवरी को कराची की एक रैली में भारत में बम धमाके की चेतावनी दी थी।
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के 30 साल के इतिहास में पुलवामा अटैक सबसे बड़ा हमला माना गया। पुलवामा हमला जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने किया था। इसे IED ब्लास्ट की ट्रेनिंग अब्दुल रशीद गाजी ने दी थी। गाजी PoK के कैंप में इंस्ट्रक्टर रह चुका था।
पुलवामा में हुए अटैक के बाद यह था मंजर। हमले में शहीद जवानों की याद में देशभर में कार्यक्रम होते हैं। सारा देश अपने बहादुर जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि देता है।
पुलवामा के 13 दिन बाद भारत की वायुसेना ने 26-27 फरवरी, 2019 की रात 12 मिराज विमानों से एलओसी से 80 किमी अंदर पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़ी आतंकी ठिकाने पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें 350 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर थी।
यह तस्वीर मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल(Major Vibhuti Shankar Dhoundiya) की पत्नी नितिका कौल की है। पुलवामा हमले में शहीद हुए अपने पति को देहरादून में अंतिम विदाई देते समय उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे, लेकिन उन्हें गर्व था।