कोरोना वायरस का कहर जारी है और ऐसे में लोगों को अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब ऐसे ही संकट में फंसे लोगों के लिए एक कंपनी ने आनलाइन अंतिम संस्कार सेवा शुरू की है।
पुणे. कोरोना वायरस का कहर जारी है और ऐसे में लोगों को अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब ऐसे ही संकट में फंसे लोगों के लिए एक कंपनी ने आनलाइन अंतिम संस्कार सेवा शुरू की है। पुणे की यह स्टार्टअप कंपनी प्रार्थना समारोहों के लिए पुजारी और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही अंतिम संस्कार संपन्न कराने संबंधी सेवाएं प्रदान करने का दावा करती है।
मोक्ष सेवा के जरिए मृत्यु प्रमाण पत्र दिया जाएगा
मोक्ष सेवा के जरिए कम्पनी का लक्ष्य परिवार को मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने, अर्थी का इंतजाम करने, पार्थिव शरीर को श्मशान ले जाने, श्मशान पास प्राप्त करने, पुजारी और अंतिम संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री मुहैया कराने में मदद करना है।
गुरुजी ऑन डिमांड के जरिए अंतिम संस्कार
कम्पनी के एक साझेदार प्रणव छावरे ने बताया कि कंपनी गुरुजी ऑन डिमांड सेवा के जरिए अंतिम संस्कार के बाद किए जाने वाले अनुष्ठानों में शोक संतप्त परिवारों की सहायता करने की योजना भी बना रही है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण रिश्तेदार और दोस्त अंतिम संस्कार में नहीं आ सकते। ऐसे में लोगों के लिए सभी काम अकेले करना मुश्किल हो जाता है। इस सेवा को शुरू करने का लक्ष्य परिवार को एक ही मंच पर सभी सेवाएं उपलब्ध कराना है।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पूजा अर्चना
छावरे ने कहा, समय की मांग को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखना जरूरी है। इसलिए पंडित पूजा-अर्चना वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही करें तो ठीक है। लेकिन अगर पंडित को मौके पर बुलाए जाने की मांग भी होगी तो उसे भी सभी एहतियात बरतते हुए पूरा किया जाएगा।
अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते
कोरोना वायरस के कारण लगी पाबंदियों के चलते अंतिम संस्कार में अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं है। छावरे कहते हैं कि एकल परिवारों में हालात और खराब हैं। ऐसे परिवारों में किसी की मौत होने पर अंतिम संस्कार के लिए जरूरी सामान जुटाना मुश्किल हो जाता है।
650 पुजारियों को किया गया है शामिल
इस समय इस कंपनी के साथ पुणे और पिंपरीचिंचवड इलाके के 650 पुजारियों को शामिल किया गया है। लोग कंपनी के मोबाइल ऐप या उसकी वेबसाइट पर जाकर उसकी सेवाओं के लिए बुकिंग करा सकते हैं।
सबसे चर्चित वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
शहीद भगत सिंह की बहन को लेकर फैलाए एक झूठ से रो पड़ा देश, जानें सच
दिमाग की बत्ती जलाओ और IAS इंटरव्यू के इन 5 अटपटे सवालों के दो जवाब
डोली धरती, खिसकी जमीन, जिंदा ही दफ़न हो गए 20 लोग
मौत को ऐसे भी दी जा सकती है मात, किस्मत का खेल दिखाता ये लाजवाब वीडियो
ऐसे तैयार किया जाता है तिरुपति बालाजी का प्रसाद
अपने बच्चे को बचाने के लिए काले नाग से भिड़ गई मां, आगे जो हुआ वो कर देगा हैरान