पंजाब विधानसभा चुनाव: AAP के 13 MLA हैं प्रोफेशनल डॉक्टर, जिनमें 2 पल्मोनोलॉजिस्ट और 4 आई सर्जन

विधानसभा चुनाव  2022  Result:पांच राज्यों विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा 'धोबी पछाड़ दांव' पंजाब में खेला गया, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। 'आम आदमी पार्टी(AAP)'जबर्दस्त बहुमत के साथ पंजाब में सरकार बनाने जा रही है। एक दिलचस्प बात यह है कि यहां आप के जो विधायक चुने गए हैं, उनमें 13 डॉक्टर हैं।
 

इलेक्शन न्यूज डेस्क. विधानसभा चुनाव 2022  Result: पांच राज्यों विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा 'धोबी पछाड़ दांव' पंजाब में खेला गया, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। 'आम आदमी पार्टी(AAP)'जबर्दस्त बहुमत के साथ पंजाब में सरकार बनाने जा रही है। एक दिलचस्प बात यह है कि यहां आप के जो विधायक चुने गए हैं, उनमें 13 डॉक्टर हैं। कांग्रेस के सीनियर लीडर शशि थरूर ने इसके लिए अपने ढंग से भगवंत मान को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें-धुरी सीट से भगवंत मान की बंपर जीतः पढ़ें कमेडियन जुगनू, विवादित शख्स से CM फेस तक का सफर

Latest Videos

Punjab Assembly Election 2022 Result: आइए हम दुआ करें
शशि थरूर(Shashi Tharoor) ने एक tweet करके आम आदमी पार्टी को पंजाब में जीत के लिए बधाई देते हुए लिखा कि आम आदमी पार्टी और मेरे भूतपूर्व लोकसभा बेंचमेट( Lok Sabha benchmate) भगवत सिंह मान को पंजाब में शानदार जीत पर बधाई। आप के चुने गए विधायकों में 13 डॉक्टर हैं। इनमें 2 श्वांस रोग विशेषज्ञ( pulmonologists) और 4 नेत्र सर्जन( eye surgeons) हैं। अब तक के सबसे अधिक। आइए हम कामना करें कि उनके अपने नुस्खों(prescriptions) के क्रियान्वयन के लिए भाग्य साथ दे।

Congratulations to @AamAadmiParty &my erstwhile Lok Sabha benchmate BhagwantSingh Mann on their resounding victory in Punjab. Two pulmonologists &four eye surgeons among 13 doctors who are now AAP MLAs, the highest ever. Let’s wish them luck implementing their own prescriptions!

यह भी पढ़ें-सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने हार की बौखलाहट मायावती पर निकाली, बोले- बसपा से है बड़ी पार्टी SBSP

कल सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे मान
भगवंत मान कल गवर्नर से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। मान के अनुसार 1-2 दिन में सारा काम हो जाएगा। बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने विस चुनाव में 92 सीटें जीतकर सबको चौंका दिया है। यहां कांग्रेस को 18, अकाली दल को 4, भाजपा को 2 और एक सीट निर्दलीय के खाते में गई। यही नहीं, आपकी आंधी में पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा नवजोत सिद्धू, सुखबीर बादल जैसे पंजाब के धुरंधर तक हार गए।

यह भी पढ़ें-BJP सरकार बनने के बाद जल्द होगा शपथग्रहण, इनको मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह

2012 में राजनीति में उतरे थे भगवंत सिंह मान
भगवंत सिंह मान आम आदमी पार्टी में आने से पहले 2012 मनप्रीत बादल की पंजाब पीपुल्स पार्टी से राजनीति करते थे। उन्होंने लेहरा विधानसभा से चुनाव भी लड़ा था, लेकिन मनप्रीत समेत सभी उम्मीदवार हार गए थे। बाद में मनप्रीत कांग्रेस में चले गए। इसके बाद मान ने 2014 में आप की सदस्यता ली। उन्हें लोकसभा का चुनाव लड़ाया गया। मान ने संगरूर संसदीय सीट से अकाली दल के दिग्गज नेता सुखदेव सिंह ढींढसा को दो लाख वोट से हरा दिया था। 2019 में वह दोबारा सांसद चुने गए। इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भगवंत सिंह मान को सीएम फेस घोषित कर दिया। उन्हें धुरी से टिकट दिया। इस विधानसभा सीट पर भगवंत मान के सामने कांग्रेस के दलबीर सिंह गोल्डी, भाजपा के रणदीप सिंह शिरोमणि अकाली दल ने प्रकाश चंद्र गर्ग को अपना उम्मीदवार बनाया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा