अलर्ट जारी कर बताया गया है कि पंजाब राज्य की सीमाएं पाकिस्तान (Punjab) से लगी हुई हैं। पाकिस्तान के लिए पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना आसान साबित हो सकता है। पंजाब में अब तक 43 बार ड्रोन देखे गए।
नई दिल्ली। देश में पंजाब (Punjab) सहित पांच राज्यों में चुनावों का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग (Election Commission) के साथ साथ राजनीतिक दल भी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। चुनाव में खलल डालने के लिए देश विरोधी ताकतें भी सक्रिय हो चुकी हैं। खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) ने पंजाब में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है। खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा बलों को अलर्ट किया है।
पाकिस्तान कर रहा चुनाव को अस्थिर करने की साजिश
अलर्ट जारी कर बताया गया है कि पंजाब राज्य की सीमाएं पाकिस्तान (Punjab) से लगी हुई हैं। पाकिस्तान के लिए पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना आसान साबित हो सकता है। इसके लिए खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान के नापाक हरकतों को लेकर अलर्ट (High Alert) जारी किया है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) के अतिरिक्त महानिदेशक आंतरिक सुरक्षा ने सभी पुलिस प्रमुखों को अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने ड्रोन के जरिए हथियार विस्फोटक और मादक पदार्थ भेजने की नई रणनीति बनाई है।
ड्रोन की गतिविधियां बढ़ा दी है पड़ोसी देश ने
तथ्यों पर गौर करें तो पंजाब में जून 2021 से अब तक 43 बार ड्रोन देखे गए। इनमें से 36 बार अमृतसर सेक्टर और 7 बार पठानकोट सेक्टर (Patankot Sector) में देखे गए।
लुधियाना ब्लास्ट से भी है पाकिस्तान कनेक्शन
गुरुवार को लुधियाना के कोर्ट में ब्लास्ट (Ludhiana Court Blast) हुआ। खुफिया एजेंसियों के अलर्ट को इस हमले के बाद और गंभीरता से लिया जा रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आतंकी गतिविधियों को लेकर राज्य पुलिस को पहले ही कई सुरक्षा परामर्श जारी किए जा चुके हैं। फिलहाल स्थिति पर कड़ी नजर रखते हुए केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की टीमें राज्य पुलिस और स्थानीय खुफिया इकाइयों के साथ समन्वय कर रही हैं ताकि इस तरह की और घटनाओं को टाला जा सके।
यह भी पढ़ें: