
नई दिल्ली. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (corona virus new variant Omicron) को देखते हुए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। इस बीच भारत में 60 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। वहीं, देश-दुनिया में खतरनाक तरीके फैले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (corona virus new variant Omicron) के भारत में 358 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 57,44,652 वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 24 दिसंबर सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 140.31 करोड़ (1,40,31,63,063) से अधिक हो गया है। यह 1,48,79,511 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। पिछले 24 घंटों में 7,051 रोगियों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3,42,15,977 हो गई है। इस बीच अब तक 10 राज्यों में क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले पाबंदियां लगा दी गई हैं।। इनमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है। वहीं, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और ओडिशा में सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी गई है।
यह तस्वीर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया(Dr Mansukh Mandaviya) ने tweet करके लिखा-संकल्प और कर्तव्यनिष्ठा का संगम। राजस्थान के बाड़मेर जिले में टीकाकरण अभियान की तस्वीरें।
देश में कोरोना का ताजा आंकड़ा
भारत की रिकवरी दर 98.40% है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। वहीं, पिछले 57 दिनों में 15,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 6,650 नए मामले सामने आए। भारत का सक्रिय केसलोएड यानी एक्टिव केस 77,516 पर है। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.22% हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 11,65,887 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 66.98 करोड़ (66,98,09,816) परीक्षण किए हैं। जबकि देश भर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, पिछले 40 दिनों से साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.59% 1% से कम है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.57% बताई गई। पिछले 81 दिनों से दैनिक सकारात्मकता दर 2% से नीचे और लगातार 116 दिनों से 3% से नीचे बनी हुई है।
राज्यों के पास 17.97 करोड़ से अधिक बिना इस्तेमाल टीके
भारत सरकार (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 147.72 करोड़ (1,47,72,11,135) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। 17.97 करोड़ से अधिक (17,97,34,311) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं जिन्हें लगाया जाना है।
जानिए किस राज्य में कितने ओमिक्रोन केस
यह भी पढ़ें
omicron के खतरे के बीच भारत में 60% आबादी को लगी वैक्सीन की दोनों डोज; कुल आंकड़ा 137.70 करोड़ के पार
Omicron: दक्षिण अफ्रीका में कम हुए कोरोना के मामले; खत्म हुई लहर, हालांकि मौतों के आंकड़े बढ़े
डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रोन संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने के 40% कम चांस, यूके में कोरोना का विस्फोट
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.