सार

अमरावती में चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के बैग की जांच की। यह घटना विपक्षी नेताओं के बैग की जांच के आरोपों के बाद हुई है। कांग्रेस ने झारखंड में राहुल के हेलीकॉप्टर को रोके जाने की भी शिकायत की है।

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के अमरावती में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बैग की जांच की है। यह घटना महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए यात्रा कर रहे विपक्षी दलों के नेताओं के बैग की जांच को लेकर विपक्षी दलों द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद हुई है।

पिछले दिनों शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बैग की जांच की गई थी। इसपर उन्होंने चुनाव आयोग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के बड़े नेताओं के बैग की जांच की चुनौती दी थी। बाद में भाजपा नेताओं के बैग की जांच के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए।

 

 

सोशल मीडिया पर शेयर किया गया राहुल गांधी का वीडियो

राहुल गांधी के बैग चेक किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें अधिकारियों को राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेते देखा जा सकता है। पास में ही कांग्रेस नेता खड़े हैं। बाद में वह थोड़ी दूर चले गए और पार्टी नेताओं से बातचीत करने लगे।

राहुल गांधी के बैग की तलाशी उस दिन ली गई जब पार्टी ने झारखंड में उनके हेलीकॉप्टर को रोके जाने के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की थी। कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दिए अपनी शिकायत में चुनाव प्रचार में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि प्रतिबंधों के कारण गांधी के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई। इसके चलते उनकी जनसभाएं या तो विलंबित हो गईं या रद्द कर दी गईं।

यह भी पढ़ें- फडणवीस, शिंदे-गडकरी के बाद अब चुनाव आयोग ने की अमित शाह के हेलिकॉप्टर की जांच