कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने मांगी माफी, प्रायश्चित के लिए करेंगे गुरुद्वारे में सफाई

Published : Sep 01, 2021, 04:39 PM IST
कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने मांगी माफी, प्रायश्चित के लिए करेंगे गुरुद्वारे में सफाई

सार

हरीश रावत पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हैं। रावत ने मंगलवार को चंड़ीगढ़ में पंजाब कांग्रेस भवन में एक मीटिंग की थी। मीटिंग के बाद उन्होंने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और उनके चार कार्यकारी अध्यक्षों के लिए ‘पंज प्यारे’ शब्द का इस्तेमाल किया था।   

चंड़ीगढ़। कांग्रेस अपने नेताओं की गलत बयानी से परेशान है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों ने गलत पोस्ट कर पार्टी को बैकफुट पर ला दिया था अब यहां के राज्य प्रभारी हरीश रावत के बयान ने बवाल मचाया हुआ है। हालांकि, बयान देकर घिरे हरीश रावत ने माफी मांग ली है। रावत ने पंजाब में कांग्रेस नेतृत्व को ‘पंज प्यारे’ कहकर संबोधित कर दिया था। अब रावत माफी मांगने के अतिरिक्त गुरुद्वारे में सफाई भी करेंगे। 

सिख परंपरा में पंज प्यारे का संबोधन बेहद पवित्र

सिख परंपरा में ‘पंज प्यारे संबोधन गुरु के पांच प्यारों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह और उनके पांच अनुयायियों से जुड़ा हुआ है, जिन्होंने खालसा पंथ की स्थापना की थी। 

रावत ने दिया था यह बयान

हरीश रावत पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हैं। रावत ने मंगलवार को चंड़ीगढ़ में पंजाब कांग्रेस भवन में एक मीटिंग की थी। मीटिंग के बाद उन्होंने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और उनके चार कार्यकारी अध्यक्षों के लिए ‘पंज प्यारे’ शब्द का इस्तेमाल किया था। 

मांग ली सार्वजनिक माफी और प्रायश्चित में करेंगे गुरुद्वारे की सफाई

बुधवार को अपने फेसबुक पेज पर हरीश रावत ने ‘पंज प्यारे‘ शब्द का इस्तेमाल कांग्रेस प्रदेश टीम के लिए करने पर अपनी गलती को स्वीकार किया। रावत ने लिखा, ‘कभी कभी सम्मान जाहिर करने के लिए आप ऐसे शब्द का इस्तेमाल कर जाते हैं जिन पर आपत्ति उठ सकती है। मैंने भी अपने माननीय अध्यक्ष और चार कार्यकारी अध्यक्षों के लिए ‘पंज प्यारे शब्द का इस्तेमाल कर गलती की है।‘

उन्होंने कहा कि वह इतिहास के छात्र रहे हैं और जानते हैं कि पंज प्यारों के अग्रणी स्थान की किसी और से तुलना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘मुझसे यह गलती हुई है, मैं लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए क्षमा प्रार्थी हूं।‘ रावत ने कहा कि सिख धर्म और इसकी महान परंपराओं के प्रति उनमें हमेशा समर्पण और सम्मान की भावना रही है। 

शिरोमणि अकाली दल ने की थी माफी की मांग

शिरोमणि अकाली दल ने कांग्रेस प्रभारी रावत की टिप्पणी पर आपत्ति जताई थी। अकालियों ने इसके लिए माफी की मांग की थी। अकाली दल नेता दलजीत सिंह चीमा ने आलोचना करते हुए कहा कि लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए राज्य सरकार को उनके खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:  

अब पूरी तरह Taliban भरोसे अफगानिस्तान; 20 साल की लड़ाई के बाद अमेरिकी सेना की पूरी तरह वापसी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत