इतना बड़ा अफसर है कि बाहर नहीं आएगा, केजरीवाल के विधायक का धमकी वाला वीडियो शेयर कर भाजपा नेता ने कही ये बात...

raghav chadha video : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर भाजपा पर हमलावर आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्‌ढा अपने एक वीडियो से घिर गए हैं। पंजाब के इस वीडियो में वे मेयर के कमरे में जबरन दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं और कह रहे हैं कि MLA का सम्मान होता है। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें आडे़ हाथाें लिया है। 

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक (MLA) राघव चड्‌ढा का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे मेयर के ऑफिस के बाहर खड़े पुलिसकर्मियों से झड़प कर रहे हैं। पुलिसकर्मी उन्हें समझा रहे हैं, लेकिन राघव चड्‌ढा उन पर भड़क रहे हैं। वीडियो में सुना जा सकता है कि चड्‌ढा कह रहे हैं - सिंह साहब, इतना बड़ा अफसर हो गया कि बाहर नहीं आएगा मिलने। इतना बड़ा अफसर है कोई। पुलिसकर्मी कहते हैं कि मैंने आपका मैसेज पहुंचा दिया है। पर भड़कते हुए चड्‌ढा कहते हैं- इतना बड़ा अफसर है कोई कि बाहर नहीं आएगा मिलने। 15 मिनट हो गए बाहर खड़े हुए। एमएलए का सम्मान होता है। 

यह वीडियो भाजपा नेता भाजपा युवा मोर्चा के सचिव तेजेंद्र पाल सिंह बग्गा ने शेयर किया है। बग्गा के इस वीडियो पर जबरदस्त कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - क्या हुआ मोदीजी 20 मिनट रुक गए। आज ये कह रहे हैं कि विधायक का सम्मान होता है। रुकें क्यों? विधायक का सम्मान और देश के प्रधानमंत्री का क्या फिर? ये इनका ऑड इवन मॉडल है। अपने हिसाब से फिट करते हैं। तभी खूब सेवा हुई पंजाब में चड्‌ढा जी की। 

Latest Videos



सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट
एक यूजर ने लिखा - ये तो अभी धमकी दे रहा है। अगर गलती से सरकार बना ली तो क्या करेगा। हीरामन तिवारी नाम के एक यूजर ने लिखा - सम्मान कुछ दिन पहले लात-घूंसों से मिला था चड्‌ढा जी को। आए थे वीआईपी कल्चर हटाने और हर जगह वीआईवी ट्रीटमेंट ढूंढ रहे हैं। पूरी की पूरी पार्टी ही फर्जी है। एक यूजर ने लिखा - भाई इनका सम्मान यहां दिल्ली में नहीं करता कोई, वहां कौन करेगा। सुताई से दिमाग हिल गया है इन MLA साहब का। 

जालंधर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में चले थे लात-घूंसे
पिछले हफ्ते जालंधर राघव चड्ढा जालंधर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करने गए थे। वहां उन्हें उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। इसका एक वीडियो सामने आया था। हंगामे के दौरान थप्पड़ और लात-घूंसे तक चले। मौके पर से राघव चड्ढा भाग निकले थे। 

यह भी पढ़ें
Punjab Election 2022 : टिकट बंटवारे को लेकर आपस में भिड़े AAP कार्यकर्ता, सह प्रभारी के सामने जमकर काटा बवाल
Pm Security Breach: पंजाब सरकार ने रची थी साजिश; किसानों को खुद लेकर आई थी पुलिस; पूर्व IAS ने किया खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts