
Puri Rath Yatra 2025: ओडिशा के पुरी में आज यानी की शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की प्रसिद्ध रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस पावन मौके पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के पुरी पहुंचने की उम्मीद है। प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली है और पूरे शहर में हाई अलर्ट है। रथ यात्रा शाम 4 बजे शुरू होगी, लेकिन सुबह से ही मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान और पूजा-पाठ शुरू हो गए हैं।
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए करीब 10,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें ओडिशा पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों की टीमें भी शामिल हैं। सुरक्षा निगरानी के लिए शहर में 250 से ज्यादा AI कैमरे लगाए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, इस बार की रथयात्रा हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद हो रही है, इसलिए सुरक्षा के हर पहलू का ध्यान रखा गया है।
रथ यात्रा 2025 के पहले दो दिनों में करीब 15 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसे देखते हुए ओडिशा के डीजीपी खुरानिया ने कहा है कि श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी। श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन मिल सकें, इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं।सरथ यात्रा के दौरान ड्यूटी पर अनुभवी और प्रशिक्षित पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है।
यहां 148वीं रथयात्रा का आयोजन हो रहा है। इस मौके पर 24,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। सुबह मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोने की झाड़ू से सफाई कर परंपरा निभाई, वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने मंगला आरती में हिस्सा लिया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.