
Putin India Visit Day 2 Photos: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन दिल्ली में बेहद शानदार अंदाज में शुरू हुआ। आज सुबह राष्ट्रपति भवन में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान 21 तोपों की सलामी, रेड कार्पेट ट्राय-सर्विसेज गार्ड ऑफ ऑनर और बड़े नेताओं की मौजूदगी ने पूरे माहौल को बेहद खास बना दिया। पुतिन ने इसके बाद राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। फिर वह हैदराबाद हाउस के लिए रवाना हो गए, जहां उनकी प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात हुई। देखें राष्ट्रपति भवन के 5 खास मोमेंट्स की फोटोज...
राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में जैसे ही कार का दरवाजा खुला, लाल कालीन पर पुतिन ने कदम रखा और पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। यह मोमेंट भारत-रूस रिश्तों की गर्माहट और सम्मान का बड़ा संदेश देता दिखा।
पुतिन को भारत की ओर से दी गई 21 तोपों की सलामी ने पूरे स्वागत समारोह को ऐतिहासिक बना दिया। यह सम्मान केवल बेहद खास मेहमानों को दिया जाता है। सलामी के दौरान तीनों-सेना बैंड की धुनें और फौजी अनुशासन ने पूरे कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया।
भारतीय थल सेना, नौसेना और वायुसेना की संयुक्त टुकड़ियों ने पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया। पुतिन ने निरीक्षण किया और सम्मान की भावना में सिर झुकाकर सलामी स्वीकार की। यह मोमेंट फोटो और वीडियो में लगातार वायरल हो रहा है।
चमकदार सुबह, सजधज कर खड़े घुड़सवार और उनके बीच तीनों बड़े नेता, यह फोटो आज की सबसे खास फोटो बन गई। प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू और पुतिन की यह साथ वाली तस्वीर राजनयिक रिश्तों और भारत के स्वागत की भव्य परंपरा को एक फ्रेम में दिखाती है।
गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद पुतिन सीधा राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। फिर वे हैदराबाद हाउस के लिए रवाना हो गए, जहां उनकी प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत जारी है। यही बैठक 23वीं भारत-रूस वार्षिक समिट की शुरुआत है, जिसमें कई बड़े निर्णय हो सकते हैं।