
Putin India Visit Day 2: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दूसरे दिन हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच हुए समझौतों का आदान-प्रदान किया गया। भारत और रूस के बीच 7 बड़े समझौतों पर सहमति बनी। इनमें माइग्रेशन, हेल्थकेयर, मेडिकल एजुकेशन फूड सिक्योरिटी, शिप बिल्डिंग, केमिकल्स और फर्टिलाइजर्स जैसे सेक्टर्स से जुड़े समझौते शामिल हैं।
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने रूस की जनता के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा, भारत ने रूस के लोगों के लिए फ्री ई-टूरिस्ट वीजा की शुरुआत की है। यह ई-वीजा 30 दिनों के लिए वैलिड रहेगा।
भारत-रूस के बीच कामगारों की आवाजाही को लेकर समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत भारत के कामगार व्यवस्थित तरीके से रूस आ-जा सकेंगे। साथ ही एक बेहतर वेतन पर काम कर सकेंगे।
हेल्थकेयर और मेडिकल एजुकेशन पर हुआ समझौता दोनों देशों में डॉक्टरों, एक्सपर्ट्स और मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए ट्रेनिंग, रिसर्च और एक्सचेंज प्रोग्राम्स को बढ़ावा देगा।
दोनों देशों के बीच खाद्य सुरक्षा और स्टैंडर्ड को लेकर भी एक समझौता हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा, शिप बिल्डिंग में हमारा गहरा सहयोग मेक इन इंडिया को सशक्त बनाने का सामर्थ्य रखता है। यह हमारे विन-विन सहयोग का एक उत्तम उदाहरण है, जिससे जॉब्स, स्किल्स और रीजनल कनेक्टिविटी को बल मिलेगा।
पीएम मोदी ने कहा- हम INSTC, नॉर्दर्न सी रूट पर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे। पोलर्स वॉटर्स यानी भारतीय नाविकों को बर्फीले समुद्री इलाकों में जहाज चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगा। यह आर्कटिक में हमारे सहयोग को नई ताकत तो देगा ही साथ ही इससे भारत के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे।
इस समझौते के तहत भारत और रूस संयुक्त रूप से यूरिया का प्रोडक्शन करेंगे। भारत रूस से बड़े पैमाने पर यूरिया आयात करता है। इस समझौते से भारत अब रूस के साथ मिलकर यूरिया का उत्पादन भी करेगा।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.