IndiGo ने अरमानों पर फेरा पानीः दूल्हा-दुल्हन ने ऑनलाइन अटेंड किया अपनी शादी का रिसेप्शन

Published : Dec 05, 2025, 04:09 PM IST
IndiGo ने अरमानों पर फेरा पानीः दूल्हा-दुल्हन ने ऑनलाइन अटेंड किया अपनी शादी का रिसेप्शन

सार

इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से, एक नया शादीशुदा जोड़ा कर्नाटक के हुबली में अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाया। सफर अधूरा रह जाने पर, दोनों ने वेन्यू पर लगी एक बड़ी स्क्रीन के जरिए ऑनलाइन ही मेहमानों का स्वागत किया।

IndiGo Flight Cancellation Update: इंडिगो ने पूरे भारत में हवाई यात्रियों के ट्रैवल प्लान्स को पूरी तरह से बिगाड़ दिया है। इंडिगो ने एक झटके में करीब 700 उड़ानें रद्द कर दीं। बिना कोई खास वजह बताए अचानक फ्लाइट कैंसिल होने से सत्ता और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच, यात्रियों को तरह-तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फ्लाइट कैंसिल होने से कुछ लोगों को अपनी नौकरी जाने का डर सता रहा है। इसी बीच कर्नाटक से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक कपल अपने रिसेप्शन में मेहमानों का ऑनलाइन स्वागत कर रहा है।

कैंसिल हुईं इंडिगो की उड़ानें

शादी का रिसेप्शन कर्नाटक के हुबली में रखा गया था। मेहमानों को बताया गया था कि दूल्हा-दुल्हन भुवनेश्वर से रिसेप्शन के समय तक पहुंच जाएंगे। लेकिन, अचानक रद्द हुई इंडिगो की उड़ानों में से एक वही थी जिससे इस नए जोड़े को आना था। इस वजह से उनका सफर बीच में ही अटक गया। आखिरकार, नए जोड़े ने ऑनलाइन ही मेहमानों का स्वागत किया। बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करने वाले इस जोड़े ने 23 नवंबर को भुवनेश्वर में शादी की थी। दुल्हन के होमटाउन में 3 दिसंबर को उनका रिसेप्शन तय था, लेकिन जैसा सोचा था वैसा हो नहीं पाया क्योंकि फ्लाइट ही कैंसिल हो गई।

 

ऑनलाइन रिसेप्शन

कपल ने 2 दिसंबर को भुवनेश्वर से बेंगलुरु और फिर वहां से हुबली के लिए फ्लाइट टिकट बुक किए थे। लेकिन मंगलवार सुबह 9 बजे से लेकर बुधवार तड़के तक फ्लाइट लेट होती रही। इससे सारी प्लानिंग बिगड़ गई। 3 दिसंबर को फ्लाइट कैंसिल ही कर दी गई। शादी के जश्न में शामिल होने वाले कई मेहमान भी रास्ते में फंस गए। ऐसे में, जो मेहमान पहुंच चुके थे, उनका स्वागत करने के लिए नया जोड़ा ऑनलाइन आया। वेन्यू के पास लगाई गई एक बड़ी स्क्रीन के जरिए दोनों ने मेहमानों का स्वागत किया। वीडियो के नीचे लोग इंडिigo के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बेंगलुरु में SHOCKING लव जिहाद: 'शादी की जिद की तो 32 टुकड़े कर दूंगा', सदमें में लड़की
'बेटी को ब्लीडिंग हो रही है-सैनिटरी पैड दे दो' IndiGo पर भड़के पिता का VIDEO VIRAL