'बेटी को ब्लीडिंग हो रही है-सैनिटरी पैड दे दो' IndiGo पर भड़के पिता का VIDEO VIRAL

Published : Dec 05, 2025, 03:41 PM IST
'बेटी को ब्लीडिंग हो रही है-सैनिटरी पैड दे दो' IndiGo पर भड़के पिता का VIDEO VIRAL

सार

देशभर में इंडिगो की करीब 700 उड़ानें रद्द होने से यात्री परेशान हैं। एयरपोर्ट पर फंसी अपनी बेटी के लिए सैनिटरी पैड मांगते हुए एक पिता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

नई दिल्ली: इंडिगो की करीब 700 उड़ानें एक साथ रद्द होने से देशभर के यात्री परेशान हैं। इसी बीच, एयरपोर्ट पर गुस्से में चिल्लाते हुए एक पिता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि 'मेरी बेटी को सैनिटरी पैड चाहिए'। एक यात्री एयरपोर्ट काउंटर पर ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला रहा है, 'बहन, मेरी बेटी को ब्लीडिंग हो रही है.. मुझे एक सैनिटरी पैड चाहिए.. मुझे एक स्टेफ्री दो'। इस घटना का वीडियो कई प्रोफाइल पर शेयर भी किया गया है।

 

वहीं, दिल्ली से आज दोपहर 3 बजे तक की इंडिगो की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। मुंबई से उड़ान भरने वाली 53 और वहां पहुंचने वाली 51 उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं। छत्तीसगढ़, गोवा, पटना और अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भी संकट की स्थिति है। चेन्नई से शाम 6 बजे तक की इंडिगो की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। अकेले आज इंडिगो ने करीब सात सौ उड़ानें रद्द की हैं। क्रू ड्यूटी टाइम नियम लागू होने के बाद पायलटों की कमी मुख्य संकट है। इस नियम को लागू करने में इंडिगो की लापरवाही ने संकट को और बढ़ा दिया है।

इंडिगो का कहना है कि 10 फरवरी तक ही सेवाएं पूरी तरह से बहाल हो पाएंगी। इंडिगो ने आज अकेले दिल्ली से 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द की हैं। महाराष्ट्र से 32 और बेंगलुरु से 102 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। चेन्नई से भी 31 उड़ानें रद्द की गई हैं। इनमें चेन्नई से उड़ान भरने वाली 20 और वहां पहुंचने वाली 11 उड़ानें शामिल हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया