PVR और INOX ने की विलय की घोषणा, देश भर में 1546 स्क्रीन संचालित करेगी संयुक्त इकाई

सिनेमा ब्रांड पीवीआर लिमिटेड और आईनॉक्स लीजर लिमिटेड ने विलय करने का फैसला किया है। संयुक्त इकाई को पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड नाम दिया जाएगा। यह देश भर में 1546 स्क्रीन संचालित करेगी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2022 1:17 PM IST

नई दिल्ली। सिनेमा ब्रांड पीवीआर लिमिटेड (PVR Limited) और आईनॉक्स लीजर लिमिटेड (INOX Leisure Limited) ने दर्शकों को फिल्म देखने का अद्वितीय अनुभव प्रदान करने के लिए विलय की घोषणा की है। विलय के बाद संयुक्त इकाई को पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड नाम दिया जाएगा। विलय के बाद खोले गए नए सिनेमाघरों को पीवीआर आईनॉक्स के रूप में ब्रांडेड किया जाएगा।

विलय के बाद संयुक्त इकाई में पीवीआर प्रमोटरों की हिस्सेदारी 10.62 प्रतिशत और आईनॉक्स प्रमोटरों की हिस्सेदारी 16.66 प्रतिशत होगी। सभी मंजूरी मिलने के बाद आईनॉक्स का पीवीआर में विलय प्रभावी हो जाएगा। आईनॉक्स के शेयरधारकों को आईनॉक्स में शेयरों के बदले में पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के शेयर स्वीकृत शेयर एक्सचेंज अनुपात में प्राप्त होंगे।

Latest Videos

अजय बिजली बनेंगे प्रबंध निदेशक 
संयुक्त इकाई में अजय बिजली को प्रबंध निदेशक और संजीव कुमार को कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया जाएगा। पवन कुमार जैन को बोर्ड के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया जाएगा। सिद्धार्थ जैन को संयुक्त इकाई में गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

पीवीआर वर्तमान में 73 शहरों में 181 संपत्तियों में 871 स्क्रीन संचालित कर रहा है। वहीं, आईनॉक्स 72 शहरों में 160 संपत्तियों में 675 स्क्रीन संचालित कर रहा है। संयुक्त इकाई भारत में सबसे बड़ी फिल्म प्रदर्शनी कंपनी बन जाएगी। यह 109 शहरों में 341 संपत्तियों में 1546 स्क्रीन संचालित करेगी।

यह भी पढ़ें- कोरोना की पहली लहर में शुरू हुई थी पीएम गरीब कल्याण योजना, जानें तब से कितनी बार बढ़ाई गई यह योजना

उपभोक्ताओं को केंद्र में रखेगी साझेदारी 
पीवीआर के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय बिजली ने कहा कि साझेदारी उपभोक्ताओं को अपनी दृष्टि के केंद्र में रखेगी। यह एक महत्वपूर्ण अवसर है जो दो कंपनियों को महत्वपूर्ण पूरक शक्तियों के साथ लाता है। इन दो ब्रांडों की साझेदारी उपभोक्ताओं को अद्वितीय फिल्म अनुभव प्रदान करेगी। फिल्म प्रदर्शनी क्षेत्र कोरोना महामारी के कारण सबसे बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में से एक रहा है। लंबी अवधि के लिए दक्षता हासिल करने के लिए पैमाना बनाना महत्वपूर्ण है। इस व्यवसाय को डिजिटल ओटीटी प्लेटफार्मों से भी चुनौती मिल रही है। 

आईनॉक्स लीजर लिमिटेड के निदेशक सिद्धार्थ जैन ने कहा कि सिनेमा ब्रांडों का विलय ऐतिहासिक है। दो प्रतिष्ठित सिनेमा ब्रांडों का एक साथ आना निश्चित रूप से भारतीय सिनेमा प्रदर्शनी उद्योग में सबसे ऐतिहासिक क्षण है। दोनों कंपनियों ने दुनिया में सर्वश्रेष्ठ सिनेमा अनुभव प्रदान करने के प्रयास में उच्च सेवा मानक स्थापित किए हैं।

यह भी पढ़ें- बीरभूम का माहौल खराब करने की साजिश, लगातार दूसरे दिन पुलिस को मिला देसी बमों का जखीरा

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts