
Qatar Amir India Visit: कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी दो दिन की यात्रा पर सोमवार शाम भारत आए। मंगलवार को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमीम बिन हमद के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई है। दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई है।
तमीम बिन हमद हैदराबाद हाउस आए तो नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं ने एक दूसरे का अभिवादन किया और हाथ मिलाया। इसके बाद बातचीत हुई। पीएम मोदी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कई वरिष्ठ मंत्रियों के साथ वार्ता का नेतृत्व किया। वहीं, कतर के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अमीर तमीम बिन हमद अल थानी ने किया।
इससे पहले मंगलवार को कतर के अमीर को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर और औपचारिक स्वागत दिया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी और सरकार के सीनियर मंत्रियों ने उनका स्वागत किया।
भारत और कतर के बीच इनकम टैक्स को लेकर डबल टैक्सेशन रोकने के लिए समझौता हुआ है। इसके साथ ही राजकोषीय चोरी की रोकथाम के लिए समझौते को सुधरा गया है। नरेंद्र मोदी और शेख तमीम बिन हमद अल थानी की उपस्थिति में हैदराबाद हाउस में समझौते पर साइन किए गए। इसके साथ ही कतर और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी की स्थापना को लेकर समझौता हुआ है।