राधिका की इंस्टा बायो में लिखी ये अजीब लाइन क्या इशारा करती है? जानिए क्या है इसका मतलब

Published : Jul 14, 2025, 02:51 PM IST
Radhika Yadav and Himanshika Singh

सार

गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। उनकी दोस्त हिमांशिका ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने राधिका को टैग किया। इसके बाद राधिका की इंस्टाग्राम प्रोफाइल सबके सामने आ गई।

Radhika Yadav Murder Case: हरियाणा के गुरुग्राम में हुई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब राधिका की दोस्त हिमांशिका ने उनके साथ एक फोटो शेयर की जिसमें राधिका को टैग किया गया। इसके बाद राधिका की इंस्टाग्राम प्रोफाइल सामने आई।

राधिका ने इंस्टा बायो में लिखी ये अजीब लाइन

हालांकि राधिका का अकाउंट प्राइवेट है इसलिए लोग उनकी पोस्ट की हुई फोटो नहीं देख पाएंगे। लेकिन सबसे खास बात यह है कि राधिका ने अपने इंस्टा बायो में एक लाइन लिखी थी जो अब काफी चर्चा में आ गई। उन्होंने अपने इंस्टा बायो में एक स्पेनिश भाषा की लाइन लिखी थी "Todo pasa por algo", जिसका हिंदी में मतलब होता है हर चीज के पीछे कोई न कोई वजह होती है।

यह लाइन लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है

राधिका ने अपने बायो में सिर्फ यही एक लाइन लिख रखी थी और कुछ नहीं। अब यह लाइन लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है कि क्या राधिका अपने साथ हो रही किसी बात का इशारा कर रही थीं? पुलिस भी अब इस लाइन और उनके सोशल मीडिया एक्टिविटी को जांच का हिस्सा बना रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हत्या से पहले राधिका किन हालातों से गुजर रही थीं।

यह भी पढ़ें: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में आया नया मोड़, अब iPhone खोलेगा सारे राज

राधिका की दोस्त ने बताई अहम बात

राधिका की दोस्त हिमांशिका ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट किए, जिनमें उन्होंने कई अहम बातें बताईं। उन्होंने कहा कि राधिका घरवालों की वजह से काफी परेशान रहती थी। खासकर उसके पिता दीपक यादव का व्यवहार बहुत सख्त हो गया था। हिमांशिका के मुताबिक, दीपक यादव के दोस्त राधिका की सफलता से जलते थे और ताने मारते थे कि "बेटी मेकअप करने लगी है, छोटे कपड़े पहनती है, इससे तो धंधा ही करवा लो, बेटी की कमाई खा रहे हो।"

इन तानों से दीपक यादव को राधिका पर बहुत गुस्सा आता था और वह उस पर कई पाबंदियां लगाने लगा था। यही बातें अब पुलिस की जांच में भी सामने आ रही हैं और केस को एक नई दिशा दे रही हैं।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

BJP अध्यक्ष पद के लिए अकेले उम्मीदवार थे नितिन नबीन, 20 जनवरी को बनेंगे पार्टी के नेशनल प्रेसिडेंट
PHOTOS: पीएम मोदी ने UAE के राष्ट्रपति को दिए खास पारंपरिक तोहफे, जानें क्या-क्या?