Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में अब एक बड़ा मोड़ आ गया है। पुलिस को उम्मीद है कि राधिका का iPhone इस हत्याकांड की पूरी सच्चाई सामने ला सकता है।
Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या का मामला अब और उलझता जा रहा है। इस हत्याकांड में राधिका के पिता दीपक यादव को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने खुद कबूल किया कि उन्होंने ही अपनी बेटी की हत्या की है। दीपक का कहना है कि राधिका टेनिस अकैडमी बंद नहीं कर रही थी, इसी बात पर गुस्से में आकर उन्होंने उसकी जान ले ली।
हत्याकांड में आया नया मोड़
हालांकि, पुलिस की जांच में कई नए मोड़ सामने आ रहे हैं। राधिका के दोस्तों के बयान इस मामले को पूरी तरह से अलग दिशा में ले जा रहे हैं। एक दोस्त ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि राधिका की हत्या पहले से प्लान की गई थी, जो शक की ओर इशारा करता है कि पूरा मामला उतना सीधा नहीं है जितना दिखाई दे रहा है।
फोन से डिलीट किया हुआ डेटा निकाला जाएगा
अब राधिका का iPhone ही इस केस की सबसे बड़ी कड़ी बन गया है। गुरुग्राम पुलिस ने उसका फोन हरियाणा सरकार के DITECH विभाग को भेजा है, ताकि फोन को अनलॉक करके उसमें से डिलीट किया हुआ डेटा निकाला जा सके। पुलिस के मुताबिक, राधिका ने हत्या से कुछ दिन पहले ही अपने सारे सोशल मीडिया प्रोफाइल डिलीट कर दिए थे।
यह भी पढ़ें: यमन में फांसी के फंदे के करीब भारतीय नर्स निमिषा, भारत सरकार जान बचाने को लगा रहीं जोर
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जांच में यह भी सामने आया है कि एक नया इंस्टाग्राम प्रोफाइल, जो राधिका की दोस्त के जरिए सामने आया उसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस इस दोस्त का बयान भी दर्ज कर सकती है। DITECH की मदद से यह भी पता लगाने की कोशिश होगी कि राधिका की किस-किस से बातचीत हुई थी, उसके फोन में कौन-कौन से ऐप्स थे और कितनी सोशल मीडिया प्रोफाइल थीं। फिलहाल गुरुग्राम पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है। राधिका की मौत का सच क्या है ये अब उसका iPhone ही बता सकता है।
