फिर बाहर आया राफेल का जिन्न, राहुल गांधी ने फोटो शेयर कर लिखा- चोर की दाढ़ी

इंस्टाग्राम पोस्ट में राहुल गांधी ने पीएम मोदी की एक तस्वीर को राफेल विमान के साथ एडिट करके शेयर किया है। इससे पहले ट्विटर पर राहुल गांधी ने सिर्फ कैप्शन लिखा था- चोर की दाढ़ी।

नई दिल्ली. राफेल सौदे के घोटाले को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। फ्रांस में राफेल विमान के सौदे में 'कथित भ्रष्टाचार' की जांच को लेकर जज की नियुक्ति के बाद से भारत की सियासत भी गर्म हो गई है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक फोटो शेयर की है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है।

 

Latest Videos

 

क्या लिखा राहुल ने
फोटो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने कैप्शन दिया है- चोर की दाढ़ी। इस इंस्टाग्राम पोस्ट में राहुल गांधी ने पीएम मोदी की एक तस्वीर को राफेल विमान के साथ एडिट करके शेयर किया है। इससे पहले ट्विटर पर राहुल गांधी ने सिर्फ कैप्शन लिखा था- चोर की दाढ़ी।

इसे भी पढ़ें- राफेल सौदे की फ्रांस में जांच: कांग्रेस ने कहा- राहुल गांधी सही सबित हुए, जेपीसी जांच की मांग

कांग्रेस द्वारा राफेल सौदे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग करने के बाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा- केंद्र संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच के लिए तैयार क्यों नहीं है? 

जनता के लिए शुरू किया पोल्स
राहुल गांधी ने ट्वीट में एक पोल शुरू किया है। इसमें उन्होंने जनता को चार ऑप्शन दिए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए सवाल किया कि "पीएम मोदी सरकार जेपीसी जांच के लिए तैयार क्यों नहीं है?"  अपराधबोध, मित्रों को भी बचाना है, JPC को RS सीट नहीं चाहिए या ये सभी विकल्प सही हैं।

 

 

सुरजेवाला ने कहा था - राहुल गांधी सही
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को कहा था कि वह इस मामले को वह संसद के अगले सत्र में मांग उठाएगी। उन्होंने कहा था कि फ्रांस में राफेल सौदे की जांच शुरू होने और इस मामले में ताजा खुलासे से कांग्रेस और राहुल गांधी सही साबित हुए हैं। सुरजेवाला ने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी जेपीसी जांच को सौंपेंगे। सुरजेवाला ने कहा, "14 जून को फ्रांसीसी पब्लिक प्रोजेक्शन सर्विस (पीएनएफ) ने राफेल सौदे में भ्रष्टाचार और अवैध प्रभाव की जांच शुरू कर दी है। इसमें फ्रांस के पूर्व और वर्तमान राष्ट्रपति के साथ-साथ अनिल अंबानी की भी जांच की जाएगी।" कंपनी रिलायंस भी जांच के दायरे में है।"

सुरजेवाला ने कहा कि यूपीए सरकार ने काफी कम कीमत पर विमान खरीदने के लिए बातचीत की थी लेकिन मौजूदा सरकार ने इसे कई गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा था। राहुल गांधी ने जब इस पर सवाल उठाए तो जवाब देने के बजाय सरकार ने इसका मजाक उड़ाया। हम कोर्ट नहीं गए क्योंकि कोर्ट इसकी जांच नहीं कर पा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान