सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी पर AAP नेता राघव चड्ढा ने की निंदा, INDIA bloc की बुधवार को मीटिंग

चड्ढा ने कहा, "किसी पार्टी का कोई नेता ऐसी टिप्पणी करता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि यह गठबंधन का बयान है। इंडिया गठबंधन को देश के महंगाई और बेरोजगारी जैसे बड़े मुद्दों को उठाने के लिए गठन किया गया है।

Dheerendra Gopal | Published : Sep 12, 2023 6:49 PM IST

Raghav Chadha condemned Stalin remark: सनातन धर्म पर डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी की आम आदमी पार्टी नेता व INDIA के संचालन कमेटी के सदस्य राघव चड्ढा ने निंदा की है। चड्ढा ने कहा कि किसी भी पार्टी के छोटे नेता का बयान किसी भी पार्टी का आफिशियल बयान नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह बयान INDIA bloc का भी बयान नहीं हो सकता है।

क्या कहा राघव चड्ढा ने सनातन धर्म विवाद पर?

चड्ढा ने कहा, "मैं सनातन धर्म से हूं। मैं ऐसे बयानों की निंदा और विरोध करता हूं। इस तरह के बयान नहीं दिए जाने चाहिए। किसी भी धर्म पर ऐसी टिप्पणी करने से दूर रहना चाहिए। हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए।"

चड्ढा ने कहा, "किसी पार्टी का कोई नेता ऐसी टिप्पणी करता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि यह गठबंधन का बयान है। इंडिया गठबंधन को देश के महंगाई और बेरोजगारी जैसे बड़े मुद्दों को उठाने के लिए गठन किया गया है। किसी राज्य के किसी जिले के किसी छोटे नेता द्वारा दिया गया बयान गठबंधन का आधिकारिक रुख नहीं है।

14 सदस्यीय समन्वय समिति के सदस्य हैं चड्ढा

इंडिया गठबंधन के बैनर तले विपक्षी दल शामिल हैं। मुंबई में गठबंधन के नेताओं ने 14 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया। इस कमेटी में राघव चड्डा भी आप की ओर से शामिल हैं। बुधवार को इंडिया गठबंधन के कमेटियों की महत्वपूर्ण मीटिंग नई दिल्ली स्थित शरद पवार के आवास पर बुलाई गई है।

किन मुद्दों पर होगी इंडिया गठबंधन की बुधवार की मीटिंग

राघव चड्ढा ने बताया कि इंडिया गठबंधन की गठित कमेटियों की मीटिंग में उन मुद्दों पर चर्चा होगी जो हम उठाएंगे। उन मुद्दों को रैलियों या घर-घर अभियान, सार्वजनिक रैलियों के साथ साथ राज्यवार कार्यक्रम करेंगे। चूंकि, सभी राज्यों में अलग-अलग मुद्दे भी हैं और राजनीतिक समीकरण भी अलग हैं, इसलिए इन सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मीटिंग बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक राजनीतिक दल को तीन चीजों का त्याग करना है - महत्वाकांक्षा (महत्वाकांक्षा), मतभेद (मतभेद) और मनभेद।

उपचुनाव में जीत का जश्न मना रहा इंडिया गठबंधन

हाल ही में घोषिण हुए उपचुनावों के नतीजों से इंडिया गठबंधन काफी खुश है। इंडिया ब्लॉक पार्टियों ने चार सीटें जीतीं हैं। इसमें यूपी की घोषी, झारखंड की डुमरी, पश्चिम बंगाल की धुपगुरी और केरल में पुथुपल्ली की सीटें जीती है। जबकि बीजेपी ने त्रिपुरा में दो और उत्तराखंड में बागेश्वर उपचुनाव जीता है।

यह भी पढ़ें:

अब निपाह वायरस का कहर: केरल में वायरस ने ली दो जानें, कोझिकोड में हाई अलर्ट

Share this article
click me!