
नई दिल्ली। राज्यसभा में चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा ने जीएसटी (GST) पर अपने अधूरे ज्ञान का बखान किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उन्हें सदन में ही पाठ पढ़ा दिया। उन्होंने पूछा कि क्या पंजाब और दिल्ली के वित्त मंत्री भी महंगाई बढ़ने से खुश हैं?
राघव ने कहा कि जीएसटी को आज देश में गरीब शोषण टैक्स के रूप में जाना जा रहा है। यह टैक्स सरकार कम नहीं करेगी। जैसे-जैसे महंगाई बढ़ती है वैसे-वैसे सरकार का जीएसटी कलेक्शन बढ़ता है। अगर कोई चीज 100 रुपए की बिकती थी और उसकी कीमत 150 रुपए हो जाती है तो 150 रुपए पर जीएसटी का दर लगता है। इससे सरकार का खजाना बढ़ता है। इसलिए सरकार की कभी मंशा महंगाई कम करने की हो ही नहीं सकती।
इसके जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि आज एक नया अर्थशास्त्र मैं सीख रही हूं। अगर रेट बढ़ता है तो लोग खरीदना बंद कर देते हैं। अगर महंगाई अधिक होती है तो उपभोग कम हो जाता है। इसके चलते टैक्स से होने वाली आमदनी कम हो जाती है।
यह भी पढ़ें- महंगाई पर राहुल गांधी का हल्ला बोल-8 साल में लोकतंत्र बर्बाद कर दिया, आप तानाशाही का मजा ले रहे
क्या दिल्ली और पंजाब के मंत्री भी महंगाई बढ़ने पर खुश हैं?
वित्त मंत्री ने कहा, "राघव चड्ढा जी, प्लीज, आज युवा जनप्रतिनिधि हैं। आप जिस तरह पक्षपातपूर्ण तरीके से अर्थव्यवस्था पर बात कर रहे हैं, जनता को इससे कोई मदद नहीं मिलेगी। GST काउंसिल के बारे में यह कहना कि यह महंगाई कम नहीं करना चाहती गलत है। दिल्ली और पंजाब के वित्त मंत्री भी GST काउंसिल में हैं। क्या आप यह कह रहे हैं कि दिल्ली और पंजाब के वित्त मंत्री भी महंगाई बढ़ने पर खुश हैं? यह गलत है।
यह भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा के सहयोगी बच्चू यादव हुए गिरफ्तार, 2 समन भेजने के बाद भी नहीं आए ऑफिस