
मेघालय में हनीमून के दौरान हुई राजा रघुवंशी की रहस्यमयी मौत अब एक हाई-प्रोफाइल क्राइम स्टोरी बन चुकी है। इंदौर के ट्रांसपोर्टर राजा की लाश कई दिनों बाद मिली थी। हत्या का शक उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह पर है। अब राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने इन दोनों के नार्को टेस्ट की मांग की है। उनका दावा है कि सोनम और राज एक-दूसरे पर आरोप लगाकर जांच को गुमराह कर रहे हैं, और इस साजिश में कई और चेहरे भी शामिल हो सकते हैं।