विपक्षी सांसदों के निलंबन पर राहुल गांधी के केंद्र से किए 10 सवाल, कहा- नहीं मिली मुद्दे उठाने की अनुमति

Published : Jul 27, 2022, 10:20 PM IST
विपक्षी सांसदों के निलंबन पर राहुल गांधी के केंद्र से किए 10 सवाल, कहा- नहीं मिली मुद्दे उठाने की अनुमति

सार

राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी से दस सवाल किए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर संसद के मानसून सत्र (Monsoon session) में विपक्ष को महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया है।

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र (Monsoon session) में विपक्ष को महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी से दस सवाल किए हैं। राहुल गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में पीएम मोदी को 'राजा'कहा। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को धमकी देने से उनकी जवाबदेही खत्म नहीं होगी। हम (कांग्रेस) लोगों की आवाज हैं और उनके मुद्दों को उठाते रहेंगे। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर 'तानाशाही' का भी आरोप लगाया और कहा कि "उन्हें सवाल पूछने पर इतना गुस्सा आया कि 57 सांसदों को गिरफ्तार किया गया और 23 को निलंबित कर दिया गया।"

राहुल गांधी के 10 सवाल
1. 45 सालों में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी क्यों है? हर साल 2 करोड़ रोजगार देने के वादे का क्या हुआ? 
2. जनता के रोजमर्रा के खाने-पीने की चीजों जैसे दही-अनाज पर GST लगा कर उनसे दो वक्त की रोटी क्यों छीन रहे हैं? 
3. खाने का तेल, पेट्रोल-डीजल और सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं, जनता को राहत कब मिलेगी?
4. डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 80 पार क्यों हो गई?
5. आर्मी में 2 सालों से एक भी भर्ती नहीं करके, सरकार अब 'अग्निपथ' योजना लायी है, युवाओं को 4 साल के ठेके पर 'अग्निवीर' बनने पर मजबूर क्यों किया जा रहा है? 
6. लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में चीन की सेना, हमारी सीमा में घुस चुकी है, आप चुप क्यों हैं और आप क्या कर रहे हैं? 
7. फसल बीमा से इंश्योरेंस कंपनियों को 40,000 करोड़ रुपए का फायदा करवा दिया, मगर 2022 तक किसानों की 'आय दोगुनी' करने के अपने वादे पर चुप, क्यों?

यह भी पढ़ें- SSC Scam: अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर से मिला 20 करोड़ रुपए और 3kg सोना, कहा- पार्थ ने बना रखा था मिनी बैंक

8. किसान को सही MSP के वादे का क्या हुआ? और किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों को मुआवजा मिलने का क्या हुआ?
9. वरिष्ठ नागरिकों के रेल टिकट में मिलने वाली 50% छूट को बंद क्यों किया? जब अपने प्रचार पर इतना पैसा खर्च कर सकते हैं तो, बुज़ुर्गों को छूट देने के लिए पैसे क्यों नहीं हैं? 
10. केंद्र सरकार पर 2014 में 56 लाख करोड़ कर्ज था, वो अब बढ़ कर 139 लाख करोड़ हो गया है, और मार्च 2023 तक 156 लाख करोड़ हो जाएगा, आप  देश को कर्ज में क्यों डुबा रहे हैं?

 

यह भी पढ़ें- मंत्री सत्येंद्र जैन को निलंबित करने की मांग पर दिल्ली HC ने कहा- यह हमारा नहीं, अरविंद केजरीवाल का है काम

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

ईमानदारी की मिसाल: 45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला सफाईकर्मी का मन, किया वो काम हो रही तारीफ
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video