जिस हिंसा के साथ इस देश ने मुझे मारा-पीटा है, मैंने सोचा यह क्यों हो रहा है: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने शनिवार को नई दिल्ली के जवाहर भवन में 'द दलित ट्रुथ' पुस्तक का विमोचन किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें सत्ता में कोई दिलचस्पी नहीं है। राहुल गांधी ने मायावती पर भी प्रहार किए। उन्होंने कहा कि इस बार माावती चुनाव नहीं लड़ीं।

Amitabh Budholiya | Published : Apr 9, 2022 8:12 AM IST / Updated: Apr 09 2022, 01:44 PM IST

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर स्प्ष्ट कहा कि उन्हें सत्ता में कोई रुचि नहीं है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने शनिवार को नई दिल्ली के जवाहर भवन में 'द दलित ट्रुथ' पुस्तक का विमोचन किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें सत्ता में कोई दिलचस्पी नहीं है। राहुल गांधी ने मायावती पर भी प्रहार किए।

यह भी पढ़ें-Attention please: उन सभी को शशि थरूर ने भेजा ये मैसेज, जो सुप्रिया सुले वाले वीडियो के खूब मजे ले रहे हैं

Latest Videos

देश ने मुझे मारा पीटा 
राहुल गांधी ने अपनी शैली में कहा-देश ने मुझे सिर्फ़ प्यार ही नहीं दिया है बल्कि जिस हिंसा के साथ इस देश ने मुझे मारा-पीटा है, मैंने सोचा कि यह क्यों हो रहा है? और जवाब मिला कि देश मुझे सिखाना चाहता है। देश मुझे कह रहा है कि तुम सीखो, समझो।

यह भी पढ़ें-फैसला पसंद नहीं आने पर सरकार ने जजों को बदनाम करना शुरू कर दिया है, यह नया चलन दुर्भाग्यपूर्ण है: SC

सत्ता में कोई रुचि नहीं
राहुल गांधी ने कहा-देश में ऐसे राजनेता हैं जो सत्ता की खोज में हैं। वे हर समय सत्ता प्राप्त करने पर विचार करते हैं। मैं सत्ता के केंद्र में पैदा हुआ था लेकिन ईमानदारी से, मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। इसके बजाय, मैं देश को समझने की कोशिश करता हूं। 

इस बार दलितों के लिए नहीं लड़ीं मायावती
राहुल गांधी ने मायावती पर कटाक्ष किया-मैंने उनसे कहा कि मुख्यमंत्री बनिए। उन्होंने बात तक नहीं की। जिन लोगों ने अपना खून, पसीना देकर उत्तर प्रदेश में दलितों की आवाज़ को जगाया। आज मायावती कहती हैं कि मैं उस आवाज़ के लिए नहीं लडूंगी। मायावतीजी ने चुनाव नहीं लड़ा, हमने उन्हें गठबंधन बनाने का संदेश भेजा लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। कांशीराम जी ने यूपी में दलितों की आवाज उठाई, हालांकि इससे कांग्रेस पर असर पड़ा। इस बार वह दलितों की आवाज के लिए नहीं लड़ीं क्योंकि सीबीआई, ईडी और पेगासस हैं।

यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री संग्रहालय की Exclusive PHOTOS: मोदी 14 अप्रैल को करेंगे उद्घाटन, जानें म्यूजियम की बड़ी बातें

पिता के हत्यारों पर बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा उन्हें अपने पिता के हत्यारों से कोई दुश्मनी नहीं है। राहुल गांधी ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं उन दलित लड़कों से बात कर रहा था, जिनके भाई को पीटा जा रहा था, तब उनके दिमाग में यही ख्याल आया कि अगर वे उसकी जगह होते, तो? जवाब मिला कि अगर वो उन्हें मार देते तो उनका पुनर्जन्म दलित के रूप में ही होता। 

https://t.co/OisTJPaqSN

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts