बीजेपी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बिधूड़ी जैसे नेताओं से गाली दिलवाती: राहुल गांधी

रविवार को राहुल गांधी राष्ट्रीय राजधानी में एक मीडिया हाउस के इवेंट में पहुंचे थे। चुनाव को लेकर कांग्रेस के परफार्मेंस पर जब उनसे सवाल पूछे गए तो उन्होंने साफगोई के साथ पांचों चुनावी राज्यों में पार्टी की संभावनाओं के बारे में बताया।

 

नई दिल्ली। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी के परफार्मेंस को लेकर भविष्यवाणी की है। राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा लेकिन करीबी मुकाबला में वह सरकार बनाने में सफल होंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वह सरकार साफ तौर पर सरकार बनाने जा रहे हैं। तेलंगाना में भी सरकार बनाने की उम्मीद कांग्रेस नेता ने जताई है।

रविवार को राहुल गांधी राष्ट्रीय राजधानी में एक मीडिया हाउस के इवेंट में पहुंचे थे। चुनाव को लेकर कांग्रेस के परफार्मेंस पर जब उनसे सवाल पूछे गए तो उन्होंने साफगोई के साथ पांचों चुनावी राज्यों में पार्टी की संभावनाओं के बारे में बताया।

Latest Videos

बीजेपी जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए हथकंडे़ कर रही

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह के हथकंड़े अपनाती रहती है। उन्होंने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में सरेआम गाली देने के बयान को भी जनहित के मुद्दों से ध्यान भटकाने वाला बताया। हालांकि, राहुल गांधी ने बताया कि वह कर्नाटक में जीत के साथ यह तो सीख ही गए हैं कि बीजेपी की चाल में फंसने से कैसे बचा जा सकता है। बीजेपी यह सब केवल अपना नैरेटिव सेट करने के लिए कर रही है। एक देश एक चुनाव का मुद्दा हो या संसद में गाली देना, सबके पीछे बीजेपी की ध्यान भटकाने वाली सोच है।

बीजेपी असली मुद्दों के साथ कभी मुकाबला नहीं कर सकती

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी कभी भी कोई चुनाव जनता के मुद्दों पर नहीं जीत सकती है। बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, ओबीसी-एससी-एसटी और आदिवासियों के साथ अन्याय जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ने से वह परहेज करती है। असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ही बीजेपी बिधूड़ी जी जैसे नेताओं से बयान दिलाती है। वह कभी गाली दिलाएगी, कभी वन नेशन-वन इलेक्शन की बात करेगी तो कभी देश का नाम बदलने का बयान देकर लोगों को भटकाएगी। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल कांग्रेस पहले से चाहती थी। लेकिन इस बार बीजेपी ने पास कराकर राजनीति की है। हम सभी चाहते हैं कि इस बार के चुनाव में ही यह लागू हो। जनगणना या परिसीमन से इसका कुछ लेना देना नहीं है। लेकिन बीजेपी जानबूझकर इसे दस साल बाद लागू करना चाहती है ताकि चुनावी फायदा ले सके। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में I.N.D.I.A सबको सरप्राइज कर देगी। हम निश्चित ही चुनाव में बीजेपी से बेहतर करेंगे।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान अटल आवासीय स्कूल के बच्चों ने सवालों की झड़ी लगा दी, देखें वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts