पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया वंदे भारत ट्रेन का रिपोर्ट कार्ड, बोले- 1.1 करोड़ लोगों ने की 25 ट्रेनों में सवारी, 9 और हो रहीं शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही उन्होंने वंदे भारत ट्रेन का रिपोर्ट कार्ड भी दिया।

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि यह बहुत दुर्भाग्य की बात है कि पहले भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण पर अधिक ध्यान नहीं दिया गया। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार रेलवे में बड़े बदलाव ला रही है। पीएम ने ये बातें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने से पहले कहीं।

ये नौ ट्रेनें 11 राज्यों राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात में तेज कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी। पीएम ने अपने संबोधन कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास की गति और पैमाना 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं के अनुरूप है।

Latest Videos

1.11 करोड़ लोगों ने की वंदे भारत ट्रेन में सवारी

प्रधानमंत्री ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन यात्रियों के बीच लोकप्रिय हैं। अभी तक 1.11 करोड़ लोगों ने वंदे भारत ट्रेनों में सवारी की है। 25 वंदे भारत ट्रेनें अभी चल रही थी। आज इनमें 9 और ट्रेनें जुड़ जाएंगी। वह दिन दूर नहीं जब वंदे भारत ट्रेनें देश के सभी हिस्सो को जोड़ेंगी। पीएम ने कहा, "भारतीय रेलवे भारत के गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों का सबसे भरोसेमंद सह-यात्री है। एक दिन में रेलवे में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या कई देशों की आबादी से अधिक है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि रेलवे के आधुनिकीकरण पर पहले अधिक ध्यान नहीं दिया गया। लेकिन अब हमारी सरकार इंडियन रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए काम कर रही है।"

पीएम मोदी ने कहा कि नए भारत की उपलब्धियों पर सभी भारतीयों को गर्व है। चंद्रयान-3 की सफलता से आम आदमी की उम्मीदें सातवें आसमान पर पहुंच गई हैं। जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता ने दुनिया को विश्वास दिलाया है कि भारत के पास लोकतंत्र, जनसांख्यिकी और विविधता की शक्ति है। उन्होंने कहा, "दुनिया ने हमारे महिला नेतृत्व वाले विकास की सराहना की है और इस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए सरकार नारी शक्ति वंदन अधिनियम लेकर आई है।"

यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने दी 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात, 11 राज्यों में बढ़ेगी कनेक्टिविटी

इन 9 वंदे भारत ट्रेन की हुई शुरुआत

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
2700cr. का है PM आवास, अंदर 200 करोड़ के झूमर और...Sanjay Singh का चौंकाने वाला दावा
महाकुंभ 2025: अरैल के महेश योगी आश्रम से लाइव, हैरान करने वाली हैं यहां की कई बातें
Live Report: 45 करोड़ की भीड़, 1 लाख से ज्यादा बैरिकेडिंग, महाकुंभ 2025 को लेकर की गई खास तैयारी