
नेशनल न्यूज। कांग्रेस नेता और अपोजीशन लीडर राहुल गांधी जल्द ही अमेरिका की यात्रा पर जा सकते हैं। सितंबर में उनके अमेरिका दौरे की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि माह के दूसरे सप्ताह में उनका विदेशी दौरा हो सकता है। यहां वह प्रवासी भारतीयों और छात्रों से मुलाकात भी करेंगे। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष के अमेरिका दौरे से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। यह भी बताया जा रहा है उनका ये दौरा एक-दो का नहीं बल्कि 9 दिन का है।
नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहला विदेशी दौरा
राहुल गांधी यूं तो पहले भी अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं लेकिन नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद से ये उनका पहला विदेश दौरा होगा। 2023 में भी वह अमेरिका की यात्रा पर गए थे और भारतीय मूल के छात्रों से रूबरू हुए थे। छात्रों ने राहुल से कई सवाल भी पूछे थे जिसका उन्होंने जवाब भी दिया था। इस बार फिर वह छात्रों के बीच पहुंचेंगे।
पढ़ें स्वतंत्रता दिवस: राहुल गांधी को बैठाने को लेकर बवाल, कांग्रेस का मोदी पर निशाना
10 साल बाद भरा नेता प्रतिपक्ष का पद
पिछले 10 साल से नेता प्रतिपक्ष कोई भी नहीं था। 2014 से 2024 तक विपक्ष की ओर से कोई भी नहीं था जो लोकसभा में सत्ताधारी सरकार के सामने सवाल कर सके। दरअसल 2014 और 2019 में किसी भी पार्टी के पास इतने सांसद ही नहीं थे कि विपक्ष के नेता के रूप में कोई चुना जाता। इस बार चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीटें हासिल की थीं जिसके बाद राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष चुना गया है।
राहुल का इन शहरों में तय हो रहा कार्यक्रम
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी कई दिनों के लिए अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वाशिंगटन, शिकागो, लॉस एंजिल्स, डलास और न्यूजर्सी शहर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यहां वह प्रवासी भारतीयों के साथ ही छात्रों के साथ भी संवाद करेंगे। इसके साथ ही उद्योग से जुड़े लोगों के साथ भी वह भारत में संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
अमेरिका में चुनाव के बीच राहुल का दौरा क्यों?
अमेरिका में प्रेसिडेंट इलेक्शन होने वाला है। इसी साल नवंबर तक में चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी। ऐसे में चुनावी दौर में नेता प्रतिपक्ष का अमेरिका दौरा कई सवाल खड़ा करता है। आखिर क्या है राहुल के अमेरिकी दौरे का उद्देश्य ? फिलहाल इसे लेकर सिर्फ चर्चा ही हो रही है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.