पाकिस्तान जैसी भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी: ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने को लेकर भड़के किशन रेड्डी

Published : May 23, 2025, 02:03 PM IST
Union Minister G Kishan Reddy and rahul gandhi

सार

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने राहुल गांधी पर ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने के लिए निशाना साधा और कहा कि राहुल और कांग्रेस, पाकिस्तान जैसी भाषा बोल रहे हैं।इसके अलावा अमित शाह ने भी ऑपरेशन सिंदूर को सफल बताया।

हैदराबाद (ANI): केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने के लिए जमकर निशाना साधा और कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस, पाकिस्तान जैसी भाषा बोल रहे हैं। किशन रेड्डी ने अपनी बात में कहा,"राहुल गांधी और कांग्रेस, पाकिस्तान जैसी भाषा बोल रहे हैं... भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर को विजयी बनाया... पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों और मुख्यालयों को नष्ट कर दिया गया... पूरा देश एकजुट है और सशस्त्र बलों का समर्थन कर रहा है... जबकि, कांग्रेस पार्टी सबूत मांग रही है..."

इस बीच, आज ही पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए इसे प्रधानमंत्री की मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति, देश की खुफिया एजेंसियों द्वारा दी गई सटीक जानकारी और भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा दिखाए गए घातकता के अद्भुत प्रदर्शन का सहयोग बताया। राष्ट्रीय राजधानी में सीमा सुरक्षा बल के अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, "...ऑपरेशन सिंदूर तब हुआ जब हमारे प्रधानमंत्री की मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति, हमारी खुफिया एजेंसियों की सटीक जानकारी और सेना की घातकता का अद्भुत प्रदर्शन एक साथ आया। ऑपरेशन सिंदूर तब बनता है जब तीनों एक साथ आते हैं।
 

अमित शाह ने आगे कहा,"हमारा देश कई दशकों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सामना कर रहा है। पाकिस्तान ने वर्षों से कई बड़ी घटनाएं की हैं, लेकिन उसे उचित जवाब नहीं दिया गया... 2014 में, नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बनी और पहला बड़ा हमला उरी में हमारे सैनिकों पर हुआ; उन्होंने उन्हें जिंदा जलाने की हिम्मत की और हमने उरी के तुरंत बाद सर्जिकल स्ट्राइक करके पहली बार आतंकवादियों के ठिकानों में घुसकर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया।," 

इतना ही नहीं केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा,"हमने आतंकवादियों पर हमला किया था लेकिन पाकिस्तान ने साबित कर दिया कि वह आतंकवाद को प्रायोजित करता है... पाकिस्तान, आतंकवादियों पर हमले को खुद पर हमला मानता है... जब पाकिस्तानी सेना ने हमारे नागरिक ठिकानों और हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की कोशिश की, तो भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया। इसने उनके हवाई अड्डों पर हमला करके अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन किया।," (ANI)
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत