
Rahul Gandhi In Karnataka: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को कर्नाटक में वोट अधिकार रैली में चुनाव आयोग पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वोट की चोरी करना संविधान के साथ धोखा करना है। इसलिए संविधान की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
राहुल गांधी ने रैली में कहा कि भारत का संविधान हर नागरिक को वोट देने का अधिकार देता है। लेकिन आज देश की संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है और संविधान में छेड़छाड़ की जा रही है। उन्होंने बताया कि संविधान में महात्मा गांधी, नेहरू और पटेल जैसी महान शख्सियतों की आवाज इसमें समाई हुई है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि वक्त बदलेगा और झूठ बोलने वालों को सजा जरूर मिलेगी।
उन्होंने चुनाव आयोग पर भी आरोप लगाया कि आयोग ने उनसे अफिडेविट मांगना शुरू कर दिया है, जबकि उन्होंने संसद में संविधान की शपथ ली है। राहुल ने कहा कि जब देश के लोग चुनाव आयोग से अपने वोट और डाटा के बारे में सवाल कर रहे हैं, तो आयोग ने अपनी वेबसाइट तक बंद कर दी है। खासतौर पर राजस्थान और उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट बंद कर दी, जिससे साफ लगता है कि आयोग जनता के सवालों से बचना चाहता है। राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि देश के हर नागरिक को अपने वोट का अधिकार मिलना चाहिए और वोट की चोरी संविधान के साथ धोखा है। उन्होंने सभी से संविधान की रक्षा करने की अपील की।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.