
Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अक्खाल इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान आठवें दिन भी जारी है। सुरक्षाबल वहां घने जंगल में छिपे आठ आतंकियों का पता लगाने और उन्हें खत्म करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। पुलिस और सेना के अधिकारी 24 घंटे इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
बीते दिन मुठभेड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार गोलीबारी हुई थी, जिसमें तीन और सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने कुलगाम में पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान की स्थिति का जायजा लिया। बता दें कि यह अभियान पिछले शुक्रवार से जारी है, जिसमें अब तक तीन आतंकियों के मारे जाने की जानकारी मिली है। इसी दौरान चार सुरक्षाकर्मी घायल हो चुके हैं।
अक्खाल का यह इलाका बेहद मुश्किल है क्योंकि वहां घने जंगल, पहाड़ और चरागाहे हैं। आतंकवादी यहां तीन अलग-अलग जगहों पर छिपे हुए हैं और उन्होंने पोजीशन भी ले रखी है। सुरक्षा बल आतंकियों को खत्म करने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह इस साल का सबसे लंबा आतंकवाद विरोधी अभियान है।
यह भी पढ़ें: US Tariff: अमेरिकी टैरिफ मुद्दे पर आज पीएम मोदी की हाई-लेवल बैठक, ले सकते हैं कई अहम फैसले
बुधवार को आतंकियों ने दिनभर गोलीबारी नहीं की थी, लेकिन शाम होते ही फिर से सुरक्षाकर्मियों पर हमला शुरू हो गया था, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। मुठभेड़ अभी भी जारी है और सुरक्षाबल पूरी ताकत से आतंकियों को घेरने का काम कर रहे हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.