हाथरस केस: राहुल ने साधा योगी पर निशाना, बोले- कुछ लोग दलित, मुस्लिम और आदिवासी को इंसान नहीं समझते

हाथरस में कथित गैंगरेप को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि शर्मनाक सच ये है कि कई भारतीय दलित, मुसलमान और आदिवासियों को इंसान समझते ही नहीं है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2020 3:30 AM IST

नई दिल्ली. हाथरस में कथित गैंगरेप को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि शर्मनाक सच ये है कि कई भारतीय दलित, मुसलमान और आदिवासियों को इंसान समझते ही नहीं है। 

राहुल ने आगे कहा, मुख्यमंत्री और उनकी पुलिस कहती है कि किसी का रेप नहीं हुआ था। क्योंकि उनके लिए और कई दूसरे भारतीयों के लिए वह पीड़िता कुछ थी ही नहीं।

Latest Videos



क्या हुआ था हाथरस में?
हाथरस में 14 सितंबर को कथित गैंगरेप का मामला सामने आया था। दावा किया जा रहा है कि आरोपियों ने युवती की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी और उसकी जीभ काट दी। पीड़िता की 29 सितंबर को दिल्ली में इलाज के बाद मौत हो गई। इसके बाद से मामले ने जोर पकड़ लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि दुष्कर्म नहीं हुआ है। सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश हलफनामे में भी रेप की बात नहीं की गई है।

सीबीआई ने अपने हाथ में ली जांच
योगी सरकार की सिफारिश के बाद हाथरस मामले की जांच CBI ने अपने हाथ में ले ली है। CBI अब इस मामले में शुरुआती तथ्यों से गहनता से जांच पड़ताल करेगी। अभी तक इस मामले की जांच एसआईटी कर रही थी। योगी सरकार ने हाथरस कांड की जांच के लिए सीबीआई को संस्तुति पत्र भेजा था। केंद्र सरकार की डीओपीटी विभाग के नोटिफिकेशन के बाद सीबीआई ने हाथरस केस को टेकओवर किया है। जल्द सीबीआई हाथरस केस की जांच शुरू करेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Vastu Tips: दिवाली के बाद भूलकर भी न करें ये 10 काम, वरना रूठ जाएंगीं मां लक्ष्मी!
जिस बेड पर पति ने तोड़ा दम, अस्पताल के स्टाफ ने गर्भवती पत्नी से कराया साफ!
हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया के बेटे की शादी में पहुंचे PM Modi, देखें Photos
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini